सत्यपाल मालिक का बड़ा बयान, कहा- शुरू में भ्रष्ट नहीं थे राजीव गाँधी लेकिन फिर...
सत्यपाल मालिक का बड़ा बयान, कहा- शुरू में भ्रष्ट नहीं थे राजीव गाँधी लेकिन फिर...
Share:

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को कहा है कि दिवंगत पूर्व पीएम राजीव गांधी शुरू में भ्रष्ट नहीं थे, किन्तु कुछ लोगों के प्रभाव में आकर राजीव गांधी बोफोर्स भ्रष्टाचार मामले में शामिल हो गए. जम्मू कश्मीर के गवर्नर भाजपा के बागी नेता अजय अग्रवाल द्वारा जारी की गई 76 सेकंड के उस ऑडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें मलिक ने शीर्ष अदालत के वकील को कहा था कि राजीव गांधी भ्रष्ट नहीं थे. 

ऑडियो क्लिप में मलिक यह कह रहे हैं कि, ‘राजीव शुरू में भ्रष्ट नहीं था और ये मुझे अरुण नेहरू ने भी कहा था कि एआईसीसी से जो खर्चा मिलता था उन दिनों, जब राजीव गांधी घूमते फिरते थे, तो ये गैर-जरूरी खर्चा भी नहीं लिया करते थे. अरुण नेहरू का ये कहना था.’ सत्यपाल मालिक ने गुरुवार को कहा कि, ‘शुरू में वह भ्रष्ट नहीं थे किन्तु, बाद में कुछ लोगों के प्रभाव में आकर, जिनका नाम तो मैं नहीं लूंगा, लेकिन  उनके प्रभाव में आकर राजीव गांधी बोफोर्स भ्रष्टाचार मामले में शामिल हो गए.’

सत्यपाल मलिक ने कहा है कि बोफोर्स भ्रष्टाचार मामले को देखते हुए उन्होंने और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) संस्थापक और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद ने राज्यसभा की सदस्यता छोड़ दी थी और जन मोर्चा गठित की थी. मालिक ने यहां ‘ट्रैफिक ग्रेड सेपरेटर्स’ का उद्घाटन करने के बाद प्रेस वालों से बात करते हुए कहा कि, ‘इन सबका मतलब यह है कि हमने क़ुबूल किया कि राजीव गांधी बोफोर्स घोटाला में शामिल थे. 

तेजस्वी यादव का गंभीर आरोप, कहा- अगर भाजपा सत्ता में आई तो ख़त्म कर देगी आरक्षण

कांग्रेस पर हमलावर हुए पीएम मोदी, कहा - 2004 से 2014 तक ऐसा कोई क्षेत्र नहीं था जिसमे घोटाले नहीं हुए

तेजस्वी यादव का गंभीर आरोप, कहा- अगर भाजपा सत्ता में आई तो ख़त्म कर देगी आरक्षण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -