शनि दोष दूर करने के सरल उपाय
शनि दोष दूर करने के सरल उपाय
Share:

शनि दोष के कारण आपके जीवन में आ रहे कष्ट और परेशानियों को दूर करने के लिये कुछ सरल उपायों को जानना बहुत जरूरी है. लोगों का मानना हे की शनि दोष मानव के जीवन मे सर्फ की तरह कुंडली बानाकर बैठ जाता है. तथा इस दोष की साढ़ेसाती के चलते व्यक्ती को काफी समस्यायों का सामना करना पड़ता है. इसे दूर करने के लिये कुछ उत्तम उपायों को जानना जरूरी है. हम हमेशा यह समझ बैठते हे की शनि एक कष्टदाई,अशुभ तथा कठोर गृह हे पर यह हमारी नकारात्मक सोच है. शनि के कुछ अच्छे प्रभाव भी हमारे जीवन मे आते है. शांती, सम्ब्रद्धी, धन, वैभव और प्रतिष्ठा प्रदान करने वाले सूर्य के इस पुत्र शनि को वैज्ञानिक दृष्टीकोण से नीला गृह बताया गया है. 

शनि के इस दोष को दूर करने के लिये शनिवार के दिन लोहे से बने त्रिशूल को भगवान शंकर को समर्पित करें. शनिवार की शाम को पीपल व्रक्ष के तले सरसों के तेल की ज्योति जलाएँ. जल में नारियल को जरूर विसर्जित करें. काले कुत्ते को रोटी खिलाएँ व दूध पीलाएँ. काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी मध्य उंगली में धारण करें. काले तिल को मीठा कर चीटिंयों को आवश्य खिलाएँ. सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने से दोष मुक्त होता है. अंधे व्यक्तियों को काले रंग के गुलाब जामुन खिलाने से दोष को जल्द ही दूर किया जा सकता है शनिवार के दिन शनि देव को तेल अर्पित करने से व्यक्ति को शांति मिलती हे व दोष से छुटकारा पा जाता है. 

शनि दोष की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिये शनिवार के दिन बन्दरो को चने आवश्य खिलाएँ. काले उड़द को नदी या तालाब मे डालने से दोष दूर होता है. विवाह जैसे अन्य कार्यो मे सफलता पाने के लिये काली सारसो को काले कपड़े मे बांधकर पीपल के तले रख दें. हनुमान चालीसा का जाप करने से व्यक्ति के जीवन मे शांति आती है. शनि दोष की इस दशा को दूर करने हेतु महामृत्युंजय मंत्र का जाप आवश्य करना चाहिए. शनि दोष के कारण आपके जीवन में आ रहे कष्ट और परेशानियों को दूर करने के लिये कुछ सरल उपायों को जानना बहुत जरूरी है. लोगों का मानना हे की शनि दोष मानव के जीवन मे सर्फ की तरह कुंडली बानाकर बैठ जाता है. तथा इस दोष की साढ़ेसाती के चलते व्यक्ती को काफी समस्यायों का सामना करना पड़ता है. इसे दूर करने के लिये कुछ उत्तम उपायों को जानना जरूरी है. 

हम हमेशा यह समझ बैठते हे की शनि एक कष्टदाई,अशुभ तथा कठोर गृह हे पर यह हमारी नकारात्मक सोच है. शनि के कुछ अच्छे प्रभाव भी हमारे जीवन मे आते है. शांती, सम्ब्रद्धी, धन, वैभव और प्रतिष्ठा प्रदान करने वाले सूर्य के इस पुत्र शनि को वैज्ञानिक दृष्टीकोण से नीला गृह बताया गया है. शनि के इस दोष को दूर करने के लिये शनिवार के दिन लोहे से बने त्रिशूल को भगवान शंकर को समर्पित करें. शनिवार की शाम को पीपल व्रक्ष के तले सरसों के तेल की ज्योति जलाएँ. जल में नारियल को जरूर विसर्जित करें. काले कुत्ते को रोटी खिलाएँ व दूध पीलाएँ. काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी मध्य उंगली में धारण करें. काले तिल को मीठा कर चीटिंयों को आवश्य खिलाएँ. सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने से दोष मुक्त होता है. 

अंधे व्यक्तियों को काले रंग के गुलाब जामुन खिलाने से दोष को जल्द ही दूर किया जा सकता है. शनिवार के दिन शनि देव को तेल अर्पित करने से व्यक्ति को शांति मिलती हे व दोष से छुटकारा पा जाता है. शनि दोष की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिये शनिवार के दिन बन्दरो को चने आवश्य खिलाएँ. काले उड़द को नदी या तालाब मे डालने से दोष दूर होता है. विवाह जैसे अन्य कार्यो मे सफलता पाने के लिये काली सारसो को काले कपड़े मे बांधकर पीपल के तले रख दें. हनुमान चालीसा का जाप करने से व्यक्ति के जीवन मे शांति आती है. शनि दोष की इस दशा को दूर करने हेतु महामृत्युंजय मंत्र का जाप आवश्य करना चाहिए.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -