'सत्ते पे सत्ता' के निर्माता को मिले दो और भाई, दर्शील के साथ ये टीवी एक्टर भी आएगा नज़र!
'सत्ते पे सत्ता' के निर्माता को मिले दो और भाई, दर्शील के साथ ये टीवी एक्टर भी आएगा नज़र!
Share:

साल 1982 में आई अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक की चर्चा ज़ोरों पर है. इसके लिए सभी फैंस बेताब भी हैं. फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी और फराह खान इस फिल्म के सीक्वल को बना रहे हैं. बताया जा रहा है फिल्म में एक्टर  ऋतिक रोशन को अमिताभ बच्चन वाला लीड रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है. ऋतिक के साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण के लीड करने में खबरें हैं वहीं कटरीना का नाम भी सामने आ रही हैं. इसके बाद अब अन्य एक्टर्स के भी नाम सामने आ रहे हैं जो इस फिल्म में दिखाई दे सकते हैं. 

फिल्म में अमिताभ के 6 भाई और भाईयों की 6 गर्लफ्रेंड्स भी थीं. ऐसे में फराह और रोहित शेट्टी आजकल ऋतिक के 6 भाईयों की तलाश में हैं. इसी बीच खबर है कि फिल्म 'तारे ज़मीन पर' फेम दर्शील सफारी इस फिल्म में अमिताभ के सबसे छोटे भाई का रोल कर सकते हैं. वहीं टीवी शो 'इश्क़बाज़' फेम नकुल मेहता को भी फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. इन दो एक्टर्स को 6 में से दो भाइयों की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है. फ़िलहाल इसकी कोई घोषणा नहीं हुई है. उम्मीद है जल्दी ही इसके बारे में जानकारी सामने आएगी. 

अमिताभ की फिल्म में सचिन पिलगांवकर, शक्ति कपूर, पेंटाल, कंवलजीत सिंह, सुधीर और विक्रम साहू ने बिग बी के भाइयों की भूमिका निभाई थी. बताया जा रहा है कि फराह ने फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट पर काम किया है और इसे आधुनिक जमाने के हिसाब से तैयार किया है. स्टारकास्ट फाइनल होते ही वो फिल्म के बारे में ऐलान कर देंगी. सत्ते पे सत्ता की यह सात भाइयों की कहानी है. हेमा मालिनी के अलावा रंजीता का भी फिल्म में अहम रोल था. अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी स्टारर यह फिल्म भी हॉलीवुड फिल्म Seven Brides for Seven Brothers की रीमेक थी.  

लव लेटर में डूबे दिखें कुणाल खेमू, Lootcase का Teaser रिलीज

संजय दत्त की फिल्म की एक्ट्रेस का बयान, 'प्रस्थानम' में छिपा है जरूरी संदेश

जरीन खान का खुलासा, कहा- किसिंग सीन के लिए निर्देशक मेरे साथ...'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -