बीजेपी नेता ने राहुल गांधी को दी अशोक गहलोत सरकार से जवाब मांगने की सलाह
बीजेपी नेता ने राहुल गांधी को दी अशोक गहलोत सरकार से जवाब मांगने की सलाह
Share:

राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बीते शनिवार को राजस्थान सरकार के कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर एक बड़ी बात कही है। इसी के साथ उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी कई सवाल किए। जी दरअसल उनका कहना है कि, ''राहुल गांधी को सबसे पहले अशोक गहलोत सरकार से वैक्सीनेशन को लेकर सवाल करना चाहिए।'' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, ''राज्य में कोरोना वैक्सीन की 11 लाख से ज्यादा डोज बर्बाद कर दी गई।''

आगे उन्होंन कहा कि, ''जहां वैक्सीन जला दी गई, हजारो डोज जमीन में दफनाई गई और लाखों की संख्या में वैक्सीन को डस्टबिन में फेंक दिया गया। जब देश एक संकट के दौर से गुजर रहा है और केंद्र सरकार लगातार कोशिश में जुटी हुई है कि सभी राज्यों की सरकारें मिलकर तेजी से वैक्सीनेशन के प्रोग्राम को बढ़ांए तब राजस्थान में 11 लाख से ज्यादा डोज बर्बाद कर दी गई।'' इसी के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि, ''पीएम मोदी के नेतृत्व में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी महामारी के लिए मात्र नौ महीने में ही दो दो वैक्सीन बन गई। इतने कम वक्त में देश में 35 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाना बहुत बड़ी उपलब्धि है।''

इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर करोना वैक्सीनेशन को लेकर सियासत करने का भी आरोप लगाया। जी दरअसल सतीश पूनिया का कहना है कि, ''कांग्रेस ने कभी भी जनता की भलाई के बारे में नहीं सोचा और अब जब वैक्सीनेशन के काम में राजस्थान सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है तो वह तरह तरह के बहाने और तर्क दे रही है।'' इसके अलावा उन्होंने कहा कि, ''केंद्र सरकार 2021 तक 257 करोड़ डोजेज लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस ओर तेजी से काम चल रहा है। राजस्थान की जनता के लिए सरकार की कोरोना काल में गलत नीतिया और कुप्रबंधन एक बड़ी मुश्किल बनी हुई है।''

यूपी जिला पंचायत चुनाव: BJP की जीत पर अमित शाह ने दी बधाई

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर से लीक हुई वोटर लिस्ट

भोपाल: 3 घंटे तक अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में पड़ा रहा मरीज, हुई मौत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -