दिल्ली हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने ग्रहण की शपथ, आज से संभाला पदभार
दिल्ली हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने ग्रहण की शपथ, आज से संभाला पदभार
Share:

नई दिल्ली: द‍िल्‍ली उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने मंगलवार को अपना पदभार संभाल लिया है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ‘राज निवास’ में एक समारोह के दौरान न्यायमूर्ति शर्मा को शपथ दिलवाई है। बता दें, जस्टिस शर्मा इससे पहले तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।

न्यायमूर्ति शर्मा के पदभार संभालने से पहले तक द‍िल्‍ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्‍य न्‍यायाधीश के तौर पर न्यायमूर्ति व‍िप‍िन सांघी पदभार संभाल रहे थे। उनको उत्‍तराखंड उच्च न्यायालय का चीफ जस्टिस बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि देश के छह उच्च न्यायालय को रविवार को उनका चीफ जस्टिस मिल गया है। इनमें पांच न्यायाधीशों को प्रोन्नत कर मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। जबकि तेलंगाना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को ट्रांसफर कर दिल्ली हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है।

बता दें, जिस दिन वीके सक्सेना को उप राज्यपाल की शपथ ग्रहण करनी थी, उसी दिन न्यायमूर्ति शर्मा को भी शपथ दिलाए जाने का कार्यक्रम था। पहले न्यायमूर्ति सांघी वीके सक्सेना को उपराज्यपाल पद की शपथ ग्रहण करवाने वाले थे। फिर उपराज्यपाल सक्सेना उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिलाते। इस प्रकार एक इतिहास बनता, मगर ऐसा हो ना सका। अपने शपथ ग्रहण के लगभग एक माह बाद उपराज्यपाल सक्सेना ने नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ विधि संपन्न कराई। 

नरोत्तम मिश्रा ने तीस्ता सीतलवाड़ का पद्म पुरस्कार वापस लेने की मांग की

पीएम मोदी यूएई के लिए हुए रवाना, कर सकते रक्षा समझौता

'कैंसर उपचार की वहनीयता' पर विचार सुनने के लिए संसदीय पैनल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -