हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री के EPIL में नौकरी पाने का मौका, 70000 तक मिलेगी सैलरी
हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री के EPIL में नौकरी पाने का मौका, 70000 तक मिलेगी सैलरी
Share:

इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड (EPIL या EPI), भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार ने इंजीनियर, असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर तथा सीनियर मैनेजर के पदों (EPIL Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://epi.gov.in/content/ पर क्लिक करके भी इन पदों (EPIL Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://epi.gov.in/upload/uploadfiles/files/Advt%20Rec%20Apr%202022.pdf के माध्यम से भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन (EPIL Recruitment 2022) को देख सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 11 मई 2022

पदों का विवरण:-
इंजीनियर (ई-0), मैकेनिकल- 1 रिक्ति
असिस्‍टेंट मैनेजर (ई-1) – 60 पद
सिविल – 33
यांत्रिक – 6
विद्युत – 10
वित्त – 10
कानूनी – 1
मैनेजर (ई-2) – 26 पद

सिविल – 15
यांत्रिक – 5
विद्युत – 4
वास्तुकला – 1
वित्त – 1
सीनियर मैनेजर (ई-4) – 6 पद

सिविल – 3
यांत्रिक – 1
इलेक्ट्रो मैकेनिकल -1
वित्त – 1

शैक्षणिक योग्यता:-
इंजीनियर (ई-0)- न्यूनतम 50% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक या एएमआईई या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
असिस्टेंट मैनेजर (ई-1)- न्यूनतम 55% अंकों के साथ सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक या एएमआईई या समकक्ष योग्यता होने के साथ 2 वर्ष का कार्यकारी एक्सपीरियंस होना चाहिए.
मैनेजर (ई-2) – न्यूनतम 55% अंकों के साथ बी.ई./बी.टेक/बी.आर्क या एएमआईई या सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में समकक्ष योग्यता या न्यूनतम 55 प्रतिशत के साथ या सीए/आईसीडब्ल्यूए/एमबीए फाइनेंस के साथ 4 वर्ष का कार्यकारी अनुभव होना चाहिए.
सीनियर मैनेजर (ई-4) – न्यूनतम 55% अंकों के साथ सिविल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक या एएमआईई या समकक्ष योग्यता या ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55% के साथ सीए/आईसीडब्ल्यूए/एमबीए फाइनेंस तथा 9 वर्ष की पोस्ट क्वालिफिकेशन एग्जीक्यूटिव एक्सपीरियंस होना चाहिए.

आयु सीमा:-
इंजीनियर (ई-0), मैकेनिकल- 30 वर्ष
असिस्टेंट मैनेजर (ई-1)- 32 साल
मैनेजर – 35 वर्ष
सीनियर मैनेजर – 42 साल

रोहित शेट्टी के साथ इस मूवी में काम करने जा रही है शिल्पा, कॉप के किरदार में आएंगी नज़र

1 हजार से ज्यादा लैब असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्तियां, फटाफट कर ले आवेदन

जो बिडेन की रेटिंग 40 के दशक के निचले स्तर पर: सर्वेक्षण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -