भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर बनेगी फिल्म....

भारत में अभी हाल फ़िलहाल जिस प्रकार से उरी आतंकी हमले में हमारे भारतीय सैनिक शहीद हुए थे जिसके बाद हमारी भारतीय सेना ने भी इन पाकिस्तानी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्ही के घर में इन आतंकियों का सफाया किया था.

गौरतलब है की उरी अटैक से अभी भी जहां सारा देश दुखी है वही इस पर महाराष्ट्र एमएनएस ने भी कड़ा रुख इख़्तियार कर रखा है. और अब वे बॉलीवुड में मौजूद पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध में है. तथा अब सुनने में आ रहा है की भारतीय सेनिको ने जिस तरह से पाकिस्तानी बॉर्डर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था.

उस पर अब फिल्म बनने वाली है. बॉलीवुड भारतीय सेना के इस साहस भरे मिशन को पर्दे पर लाने वाला है. इस फिल्म का निर्माण गुरमीत राम रहीम सिंह करेंगे. तथा फिल्म का नाम होगा ‘MSG – द लॉयनहार्ट – हिंद का नापाक को जवाब’ (MSG – The Lionheart – Hind ka NaPak Ko Jawab). तथा इस पर काम भी शुरू हो गया है.   
 
 अक्षय की फिर से दिलदारी

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -