style="text-align: justify;">
नई दिल्ली : अभी तक आपने महिलाओं को बैंकर, मैनेजर, रेलवे इंजन ड्रायवर बनते देखा होगा मगर क्या आपने किसी महिला को बस ड्रायवर बनते देखा है। जी हां, यह हुआ है दिल्ली में। तेलंगाना के नालगोंडा की निवासी वी सरिता हाल ही में डीटीसी से जुड़कर पहली महिला बस चालक बनी हैं।
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने सरिता को चालक के तौर पर परिवहन विभाग में शामिल किया। इस दौरान सरिता को सरोजिनी नगर डिपो में पोस्टिंग दी गई।
अपनी पोस्टिंग के पहले सरिता ने ट्रेनिंग हासिल की ।
अपनी ट्रेनिंग को सफलता के साथ पूरा करने के बाद सरतिा को दिन की ड्यूटी दी गई है। सरिता का काम सोमवार से प्रारंभ होगा। इस दौरान सरिता ने सरकारी नौकरी मिलने पर खुशी जताई।
सरिता का कहना था कि वह गरीब परिवार से है और उसे नौकरी मिलने की बहुत खुशी है। पांच बहनों में सबसे छोटी सरिता को खुशी है कि वह परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में अपनी मदद कर सकेगी। दूसरी ओर यह बात भी सामने आई कि सरिता की एक बहन एक प्रायवेट कंपनी में कैब चालक है। सरिता भी एक प्रायवेट कंपनी में कैब ड्रायवर थी।