फिल्म का नाम : सरबजीत
डायरेक्टर और स्टार कास्ट: उमंग कुमार, रणदीप हुड्डा, ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋचा चड्ढा, दर्शन कुमार
कहानी :
सरबजीत फिल्म की कहानी किसी के लिए भी नई नहीं है. दर्शकों ने उमंग कुमार की इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाकर रखी है. यह एक पंजाब के किसान की कहानी है जो गलती से पाकिस्तान की बॉर्डर पार कर लेते है और यह घटना उन्हें पाकिस्तान की जेल तक लेकर चली जाती है. सरबजीत की बहन दलबीर अपने भाई को जेल से बाहर निकलने के लिए सभी से लड़ाई करते दिखाई देती है. वह उसे जेल से बाहर लाने के लिए हर प्रयास करती है. इस फिल्म की कहानी हर दर्शक पार अपना प्रभाव छोड़ेगी.
स्क्रिप्ट :
उमंग कुमार ने अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट सरबजीत की बहन दलबीर कौर से बातचीत के दौरान सुनी थी. उमंग ने अपनी फिल्म में सभी सिंस का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया है. इसके कुछ सीन इमोशनल भी है जो दर्शकों की आँखों में आंसू ला देते है.
अभिनय :
फिल्म में रणदीप हुड्डा का अभिनय बहुत शानदार है. सरबजीत के किरदार में वे बिलकुल फिट बैठे है. ऐश्वर्या राय बच्चन की एक्टिंग काबिले तारीफ है. ऋचा चड्ढा और दर्शन कुमार का काम भी अच्छा है.
संगीत :
फिल्म के गाने अच्छे है. डायरेक्टर ने गांव को अपनी फिल्म में सही से इस्तेमाल किया है.
क्यों देखें :
ऐश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुड्डा की शानदार एक्टिंग देखने के लिुए यह फिल्म देख सकते है.