असम: पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब विभिन्न पार्टियों द्वारा सरकार गठन की कवायदें की जा रही हैं। ऐसे में असम में भी भाजपा और असमगण परिषद की गठबंधन सरकार ने अपना विधायक दल का नेता चुन लिया। विधायक दल के नेता के तौर पर भाजपा ने सर्बानंद सोनोवाल को चुना है। हालांकि अभी औपचारिकतौर पर असमगण परिषद से चर्चा होना है लेकिन मुख्यमंत्री के तौर पर सर्बानंद सोनोवाल का नाम तय है।
सर्बानंद सोनोवाल 24 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। अपनी सफलता को लेकर सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि वे सभी के आभारी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि तरूण गोगोई तीसरी बार सत्ता में आने में असफल रहे।
सर्बानंद सोनोवाल को सीएम पद का चेहरा बनाकर पेश करने वाली भाजपा और गठबंधन के सहयोगियों को बोडो पीपुल्स फ्रंट और असमगण परिषद ने कुल मिलाकर 126 सीटों में 86 सीटों पर कब्जा किया। ऐसे में बहुमत इस गठबंधन का रहा। अब ये सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। जिसके बाद राज्यपाल विधायक दल के नेता को शपथ दिलवाऐंगे।