संक्रांति विशेष: मूंगफली और गुड़ की चिक्की
संक्रांति विशेष: मूंगफली और गुड़ की चिक्की
Share:

चिक्की बड़े से लेकर छोटे तक सब खाना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार बाजार की चिक्की में मजा नहीं आता या उसमे मिलावट को लेकर आप गहरी चिंता रहते हैं. आज हम आपका काम आसान कर देंगे. हम आपको घर पर ही इसे बनाना बताएंगे. मूंगफली और गुड़ की यह चिक्की स्वाद और सेहत दोनों के लिए लाभदायक होती हैं. सुबह सुबह ठण्ड में खाली पेट इन चिक्कियों को खाने से लाभ होता हैं. 

सामग्री:

300 ग्राम भूनी हुई मूंगफली

400 ग्राम गुड़

1 बड़ी चम्मच देसी घी

विधि:

मूंगफली को बेलन से तोड़कर छोटे-छोटे टुकड़े कर लें. अब उसी तरह गुड़ को भी एक बर्तन में डालकर मैश कर लें. गैस पर पैन रखिए, उसमे पानी डाले और फिर गुड़ डाल कर उबालें. गुड़ को लगातार हिलाते रहे. 

बीच में एक कटोरी पानी में गुड़ का एक बूंद डालकर देख लें कि वह ठोस बन जा रहा है कि नहीं. जब पानी में डालते ही वह कड़क गोला बन जाये तब समझ जाए कि गुड़ पक गया है. अब गुड़ और मूंगफली के टुकड़ों को आपस में अच्छी तरह से  मिला लें.

अब एक स्लैब को देशी घी की सहायता से चिकना कर ले. इस मिश्रण को गोलाकार आकार में डालें और बेल कर इसे गोल आकार दे देंवें.

आप चाहे तो इसे गोलाकार भी दे सकते है या अपने इच्छानुसार चौकोर आकार भी दे सकते हैं. मुबारक हो आपकी चिक्की तैयार हैं. अब आप इसे खा सकते हैं और मेहमानों को भी खिला सकते हैं. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -