संकष्टी चतुर्थी पर राशिनुसार इन मन्त्रों से करें गणपति की पूजा और चढ़ाये यह प्रसाद
संकष्टी चतुर्थी पर राशिनुसार इन मन्त्रों से करें गणपति की पूजा और चढ़ाये यह प्रसाद
Share:

आप सभी जानते ही होंगे कि आज संकष्टी चतुर्थी है. जी हाँ, 22 अप्रैल 2019 को श्री गणेश संकष्टी चतुर्थी का व्रत है और इस दिन भगवान गणेशा का पूजन किया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन किस राशि को भगवान के कौन से मंत्र का जाप करना चाहिए और क्या प्रसाद चढ़ाना चाहिए. आइए बताते हैं.

मेष : ॐ वक्रतुण्डाय हुं

प्रसाद : छुआरा और गु़ड़ के लड्डू

वृष- ॐ ह्रीं ग्रीं ह्रीं।

प्रसाद : मिश्री, शक्कर, नारियल से बने लड्डू

मिथुन- ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतेय वर वरद् सर्वजनं मे वशमानाय स्वाहा

प्रसाद : मूंग के लड्डू, हरे फल

कर्क- ॐ वक्रतुण्डाय हुं॥
प्रसाद : मोदक के लड्डू, मक्खन, खीर

सिंह- ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतेय वरवरदं सर्वजनं में वशमानयं स्वाहा

प्रसाद : गुड़ से बने मोदक के लड्डू व लाल फल


कन्या- ॐ गं गणपतयै नमः या ॐ श्रीं श्रियैः नमः॥

प्रसाद : हरे फल, मूंग की दाल के लड्डू व किशमिश

तुला- ॐ ह्रीं, ग्रीं, ह्रीं गजाननाय नम:

प्रसाद :मिश्री, लड्डू और केला

वृश्चिक- ॐ वक्रतुण्डाय हुं॥


प्रसाद : छुआरा और गु़ड़ के लड्डू

धनु- हुं गं ग्लौं हरिद्रागणपतयै वरवरद दुष्ट जनहृदयं स्तम्भय स्तम्भय स्वाहा॥

प्रसाद : मोदक व केला

मकर- ॐ लंबोदराय नमः

प्रसाद : मोदक के लड्डू, किशमिश, लड्डू


कुंभ- ॐ सर्वेश्वराय नमःप्रसाद :


गुड़ लड्डू व मौसमी फल

मीन- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः

प्रसाद : बेसन के लड्डू, केला, बादाम

घर के इस कोने में रखे जेवर होगी दुगनी वृद्धि

अच्छा लाइफ पार्टनर चाहते हैं तो करें इन देवताओं की पूजा

बहुत बुरे दामाद होते हैं इस नाम के लड़के, कभी ना करें इनसे अपनी बेटी की शादी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -