योगेंद्र यादव से मिलने पहुंचे AAP नेता संजय का जोरदार विरोध, बिना मिले वापस लौटे
योगेंद्र यादव से मिलने पहुंचे AAP नेता संजय का जोरदार विरोध, बिना मिले वापस लौटे
Share:

नई दिल्ली : आप नेता संजय सिंह आज योगेंद्र यादव से मिलने जेल पहुचे तो उन्हें योगेंद्र के समर्थकों का विरोध का सामना करना पड़ा. उनके सर्मथकों ने संजय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसके चलते संजय सिंह को वहां से बिना मिले ही वापस लौटना पड़ा. गौरतलब है कि भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता योगेंद्र यादव को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन्हें सोमवार देर रात जंतर मंतर से हिरासत में लिया गया. उनके साथ 96 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इन्हें पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने ले जाया गया था. गिरफ्तारी के बाद योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर पुलिस पर बदसलूकी व पिटाई करने का भी आरोप लगाया है.

योगेंद्र द्वारा बनाए गए संगठन 'स्वराज अभियान' भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध कर रहा था. वे अपने साथियों के साथ जंतर-मंतर पर रैली कर रहे थे, लेकिन जब वे लोग प्रधानमंत्री आवास की ओर जाने लगे तो पुलिस ने इन्हें रोका. तो इन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और PM हाउस की ओर जाने की कोशिश करने लगे, जहां धारा 144 लगी हुई है. इसके बाद इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस का कहना था कि रैली की परमीशन केवल सूरज ढलने तक की थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -