‘संजय राउत की वाइन कंपनी में है पार्टनरशिप, बेटियां डायरेक्टर’, बीजेपी नेता के आरोप पर शिवसेना सांसद ने दिया जवाब
‘संजय राउत की वाइन कंपनी में है पार्टनरशिप, बेटियां डायरेक्टर’, बीजेपी नेता के आरोप पर शिवसेना सांसद ने दिया जवाब
Share:

मुंबई: बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने हाल ही में एक बार फिर से शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को अपने निशाने पर लिया है और उन पर गंभीर आरोप लगाया है। जी दरअसल आज (30 जनवरी, रविवार) किरीट सोमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (BJP vs Shiv Sena over Wine) आयोजित की। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए किरीट सोमैया ने कहा कि 'महाराष्ट्र के बड़े उद्योगपति अशोक गर्ग की मैगपी ग्लोबल लिमिटेड नाम की वाइन कंपनी में संजय राउत की पार्टनरशिप है। उनका इस वाइन व्यवसाय में बड़ा इन्वेस्टमेंट है। संजय राउत की दोनों बेटियां और पत्नी कंपनी में डायरेक्टर के पद पर हैं। इस कंपनी का पब, क्लब्स, होटल और वाइन डिस्ट्रिब्यूशन का व्यवसाय है। वाइन व्यवसाय में बड़ा इन्वेस्टमेंट होने की वजह से ही संजय राउत मॉल्स और किराने की दुकानों में वाइन बिक्री के फैसले का समर्थन कर रहे हैं और महाराष्ट्र को ‘मद्यराष्ट्र’ बनाने में लगे हुए हैं।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, '16 अप्रैल 2021 को संजय राउत के परिवार ने इस कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। संजय राउत की दोनों बेटियां- विधिता और पूर्वशी इस कंपनी में डायरेक्टर हैं। सोमैया ने कहा कि अगर उनके आरोप गलत हैं तो संजय राउत इसे गलत साबित करके दिखाएं। संजय राउत ने भी इस वार पर पलटवार किया है।' वहीं दूसरी तरफ किरीट सोमैया के आरोपों का जवाब देते हुए संजय राउत ने पत्रकारों से कहा, 'किरीट सोमैया के बच्चे चने बेचते हैं क्या? अमित शाह के बेटे केले बेचते हैं क्या? या देवेंद्र फडणवीस या बीजेपी के अन्य नेताओं के बच्चे डांस बार खोल कर बैठे हैं ? अगर मेरा कोई वाइनरी बिजनेस है तो उन्हें अपने कब्जे में बीजेपी नेता ले लें, और वो चलाएं। मेरी बेटियां किसी कंपनी में डायरेक्टर हैं, तो गलत क्या है। कम से कम किसी बीजेपी नेता के बच्चे की तरह ड्रग्स व्यवसाय में तो नहीं हैं ना।'

इसी के साथ संजय राउत ने वाइन व्यवसाय से जुड़े उद्योपति से अपने संबंध जाहिर करते हुए कहा 'हां, उद्योगपति अशोक गर्ग हमारे मित्र हैं। तो? अगर कोई शख्स, कोई परिवार किसी तरह का बिजनेस करता है, कोई काम करता है तो गुनाह करता है क्या? मैंने उनसे दोस्ती करके गुनाह किया है? बीजेपी के कितने नेताओं की वाइनरी और शुगर मिलें हैं, यह भी पता करिए। आप हमारे घरों के अंदर तक घुस रहे हैं। बच्चों तक बात आ रही है। महाराष्ट्र की राजनीति का यह संस्कार नहीं है। महाराष्ट्र की राजनीति में यह सब चलेगा नहीं।' आप सभी को हम यह भी बता दें कि महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार ने राज्य के मॉल्स, सुपर मार्केट और किराने की दुकानों में वाइन बिक्री की इजाजत दी है। जी हाँ और इसका बीजेपी विरोध कर रही है। वहीं संजय राउत ने भी अपनी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया था और कहा था कि वाइन मतलब शराब नहीं होता है।

तेलंगाना राष्ट्र समिति ने 301 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की

केजरीवाल बोले- पंजाब में बनना चाहिए धर्मान्तरण विरोधी कानून, दिल्ली में इसी मुद्दे पर चुप्पी

सिद्धू ने 6 महीने से खुद नहीं भरा 4 लाख का बिजली बिल, पंजाब में फ्री बिजली का वादा कर रही कांग्रेस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -