राज्य सरकार ने अपनी जीभ दिल्ली के पास गिरवी रखी है क्या: संजय राउत
राज्य सरकार ने अपनी जीभ दिल्ली के पास गिरवी रखी है क्या: संजय राउत
Share:

मुंबई: बीते शुक्रवार को मुंबई से सटे ठाणे में बाबा रामदेव का योग शिविर था। जी हाँ और यहां उन्होंने महिलाओं के बारे में एक बयान दिया। उनके इस बयान के बाद महाराष्ट्र में तीव्र प्रतक्रियाएं सामने आईं। जी दरअसल इस शिविर में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं। वहीं अब इस पूरे मामले में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने आज बेहद आक्रामक बयान दिया है। जी दरसल उन्होंने अमृता फडणवीस की चुप्पी पर भी सवाल उठाया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'महाराष्ट्र में फिलहाल बेहद तकलीफदेह माहौल है ऐसे में राज्य सरकार कहां है?'

राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा से भाजपा में चिंता की लहर...!

वहीं संजय राउत ने सवाल किया कि 'छत्रपति शिवाजी महाराज पर अपमानजनक बयान देने वाले राज्यपाल कोश्यारी को लेकर सरकार चुप है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के सोलापुर-सांगली के गांवों को कर्नाटक ले जाने की बात कर रहे हैं और सरकार चुप है, अब बीजेपी के महाप्रचारक बाबा रामदेव ने महिलाओं को लेकर अपमानजनक बयान दिया है और सरकार चुप है। राज्य सरकार ने अपनी जीभ दिल्ली के पास गिरवी रखी है क्या?' आपको बता दें कि बीते कल ठाणे के योग शिविर में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की मौजूदगी में बाबा रामदेव ने महिलाओं के बारे में यह कहा था, ‘आप साड़ी पहन कर भी अच्छी लगती हैं। सलवार सूट में भी अमृता जी की तरह अच्छी लगती हैं और मेरी तरह से कोई ना भी पहनें तो अच्छी लगती हैं।’

लगातार चुनावी सभा कर रहे गृह मंत्री अमित शाह

जी हाँ और वह इतने पर ही नहीं रुके, बल्कि आगे उन्होंने यह भी कहा, ‘अमृता फडणवीस पौष्टिक आहार लेती हैं। अगले सौ सालों तक वे बूढ़ी नहीं होंगी। वे हमेशा आनंदित रहेंगी। जैसा आनंद अमृता फडणवीस के चेहरे पर है, वैसा ही आनंद आपके चेहरे पर भी दिखाई देना चाहिए।’ इसी के साथ योगगुरु बाबा रामदेव के इस बयान पर संजय राउत ने कहा, ‘जब बाबा रामदेव ऐसा कह रहे थे, तब वहां उप मुख्यमंत्री की पत्नी मौजूद थीं। ऐसी बातें सुनकर हमारी अमृता भाभी चुप कैसे रह गईं?’ आगे उन्होंने और भी कुछ अभद्र बातें कहीं जो हम आपको नहीं बता सके। इसके अलावा संजय राउत ने यह भी कहा कि एक तरफ तो यह सरकार महिलाओं की रक्षा की बात और उन्हें शक्ति देने की बात करती है तो दूसरी तरफ ऐसे मामलों में चुप रह जाती है। जबान संभाल कर बोलना, सबके लिए जरूरी है।

राहुल गांधी पहुंचे ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दिया बड़ा बयान

'महाराष्ट्र ने 2004 में केस किया था, हम कानूनी लड़ाई लड़कर अपनी जमीन लेकर रहेंगे': CM बोम्मई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -