एक साथ नजर आयेंगे अजय, सलमान और संजू

अजय देवगन की मह्त्वाकांक्षी फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार’ को बड़े पैमाने पर प्लान किया जा रहा है. बड़ी हालीवुड एक्शन फिल्म ‘द एक्स्पेंडेब्ल्स’ की तर्ज पर इसे पर्दे पर लाया जा सकता है. इस फिल्म में कई विदेशी कलाकार हैं|

अजय देगन की इस फिल्म में भी कई सितारे रहेंगे. यह फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है जो 1897 में ब्रिटिश राज की 36 वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिखों और 10 हजार से ज्यादा अफगान व ओराकजाई कबीलों के बीच लडी गई थी|

अजय देवगन की इस फिल्म में बालीवुड के पांच बड़े सितारे रहेंगे. वे सलमान खान और संजय दत्त से भी दो भूमिकाओं के लिए बात कर रहे हैं|

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -