style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: Arial, Tahoma, Verdana; font-size: 14px; line-height: 20px; text-align: justify;">
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विट्डरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने रूसी जोड़ी एकातेरिनी मकारोवा और एलेने वेस्नीना को 7-5, 6-1 से हरकार मियामी ओपना का युगल खिताब जीत लिया। सानिया मिर्जा का यह 25वां युगल डब्ल्यूटीए खिताब है। दूसरी वरीय मकारोवा और वेस्नीना ने रविवार को हुए इस खिताबी मुकाबले में अच्छी शुरुआत की और पहले सेट में 5-2 की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहीं। इसी के साथ सानिया ने डबल्स में दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बनने की तरफ एक ऊंची छलांग लगाई है। सानिया डबल्स में अबतक नंबर तीन पर बनी हुई हैं। नंबर वन पर आने के लिए उन्हें बस 145 पॉइंट्स की जरूरत है जिसके बाद वह दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी का खिताब पा लेंगी।