कपिल के शो पर आखिर ऐसा क्या किया सानिया ने.....

सोनी टेलीविजन पर प्रसारित हो रहे 'द कपिल शर्मा शो' जिसमे की अभी तक हमे देखने को मिला है की शो पर अभी तक बॉलीवुड, क्रिकेटर के साथ ही साथ और भी बहुत सी दिग्गज शख्सियतें नजर आ चुकी है. गौरतलब है कि जिस तरह से कलर्स चैनल पर कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' शो के बंद हो जाने के बाद दर्शकों को कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो का बेसब्री से इंतजार था।

तथा सुनने में आ रहा है कि द कपिल शर्मा शो' पर जल्द ही अब हमे टेनिस की सनसनी सानिया मिर्जा व बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक व कोरियोग्राफी फराह खान नजर आने वाली है. 'द कपिल शर्मा' शो में पहुंची सानिया मिर्जा ने फराह खान के साथ ऐसी मस्ती की कि कपिल को कहना पड़ा।

मेरी तो वाट लग गई. देखा जाए तो इस बार के द कपिल शर्मा के शो में इन दोनों ही दो वुमन यानी फराह खान और सानिया मिर्जा ने कपिल का जमकर मजाक बनाया। इस दौरान द कपिल शर्मा शो के शूट होने के बाद जब तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस दौरान भी कॉमेडियन कपिल शर्मा की हालत देखने लायक थी।
 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -