जुलाई में आएगी सानिया की आत्मकथा ‘रेस अगेंस्ट ऑड्स’
जुलाई में आएगी सानिया की आत्मकथा ‘रेस अगेंस्ट ऑड्स’
Share:

नई दिल्ली : भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की आत्मकथा ‘रेस अगेंस्ट ऑड्स’ इस साल जुलाई में आएगी. इसमें सानिया ने अपनी जीवन के शुरुआती दिनों से लेकर दुनिया की नंबर वन डबल्स खिलाड़ी बनने के सफर के अनुभव सांझा किए हैं.सानिया ने यह किताब अपने पिता इमरान मिर्जा के साथ मिलकर लिखी है. 29 साल की सानिया मिर्जा ने 13 साल पहले महज 16 साल की उम्र में विंबलडन गर्ल्स का खिताब जीता था. 

अपनी आत्मकथा के बारे में सानिया ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि इस किताब से आने वाले युवा खिलाड़ियों को अपने कैरियर को संवारने में मदद मिलेगी. अगर मेरी किताब से किसी एक खिलाड़ी को ग्रैंड स्लैम जीतने में मदद मिलती है तो मैं यह समझूंगी कि मेरी मेहनत सफल हो गई.

बताते चलें कि सानिया मिर्जा साल 2012 में ही सिंगल्स से संन्यास का ऐलान कर चुकी हैं और तब से उन्होंने अपने डबल्स गेम पर ध्यान दिया है. अगस्त 2015 से लेकर मार्च 2016 तक मार्टिना हिंगिस के साथ सानिया ने लगातार 41 जीतों का रिकॉर्ड बनाया. इस दौरान ‘यह जोड़ी दुनिया की नंबर वन जोड़ी बन गई.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -