style="text-align: justify;">पत्रिका 'पीपुल' ने हॉलीवुड अभिनेत्री सैंड्रा बुलॉक को 'वल्र्डज मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन' 2015 का खिताब दिया है. बुलॉक ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ऐसा नहीं हो सकता, क्या समचमुच? यह तो अजीब है. मैंने किसी को भी नहीं बताया है. एक वेबसाइट के अनुसार, इसकी घोषणा एनबीसी टुडे में की गई. बुलॉक से यह पूछे जाने पर कि 50 साल की महिला, जो एक पांच साल के बेटे लुईस बुलॉक की मां भी है, उसके लिए खूबसूरती के क्या मायने हैं. बुलॉक ने जवाब दिया, "वास्तविक खूबसूरती शांत होती है.
खासकर यहां यह कहने से बचना बेहद मुश्किल है कि ओह मुझे ऐसा दिखना है या वैसा लगना है. बनिस्पत इसके आपको एक अच्छा इंसान बनना चाहिए, एक अच्छी मां होना चाहिए, अपने काम और खानपान पर ध्यान देना चाहिए, जिनको ज्यादा ही जल्दी है, उन्हें आगे जाने दीजिए. उन्होंने कहा, "मुझे वो लोग सबसे ज्यादा खूबसूरत लगते हैं, जो खूबसूरत लगने की कोशिश नहीं करते.