ये है दुनिया का पहला 1TB माइक्रो SD कार्ड
ये है दुनिया का पहला 1TB माइक्रो SD कार्ड
Share:

दुनिया का पहला 1 टैराबाइट (TB) मेमोरी वाला माइक्रो एसडी कार्ड यूएस की कंपनी सैनडिस्क ने लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग के साथ ही इस कार्ड को सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है. हालांकि, अभी कंपनी इसे सिर्फ यूके, स्पेन और जर्मनी में ही ऑनलाइन सेल करेगी. इस पावरफुल कार्ड को अमेजन की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. कंपनी इसे अपने ऑफलाइन स्टोर से भी सेल कर रही है. इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन कीमत 450 डॉलर (करीब 31500 रुपए) है. मान लीजिए बाहुबली मूवी का साइज 1GB है, तब 1024 बाहुबली मूवी सेव इस कार्ड में हो जाएंगी.

गूगल मैप्स के इस जबरदस्त फीचर की मदद से आसानी से ढूंढ सकते है दोस्त

क्या-क्या 1TB मेमोरी में  हो पाएगा
1TB मेमोरी का मतलब 1024GB होता है. यानी यूजर इस कार्ड में 1000GB से ज्यादा का डेटा स्टोर कर पाएंगे. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस कार्ड को लगाने के बाद फोन किसी पोर्टेबल हार्ड डिस्क ड्राइव के जैसा हो जाएगा.

Google के ये फीचर साइबर अटैक्स से करते है यूजर अकाउंट की रक्षा

MP3 गाने : इसमें 6MB साइज वाले 1,74,760 MP3 गाने स्टोर हो सकते हैं.
वीडियो गाने : इसमें 50MB साइज वाले 20,971 वीडियो गाने स्टोर हो सकते हैं.
फिल्म : इसमें 1GB साइज वाली 1024 मूवीज स्टोर की जा सकती हैं.
फोटो : इसमें 10MB साइज वाले 1,04,856 फोटोज स्टोर हो सकते हैं.

इस ऐप की मदद से स्मार्टफोन में रख सकते है ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी

इन फोन में काम करेगा कार्ड
1TB मेमोरी वाला ये कार्ड भारत में लॉन्च हुए कई स्मार्टफोन में काम करेगा। पुराने मॉडल में HTC One ME, LG G Stylo, LG G Flex 2, LG G3, Saygus V2 शामिल हैं। अब ज्यादातर कंपनियां अपने फोन में इतनी मेमोरी 

Asus Zenfone 6 : जल्द होगा लॉन्च, Flipkart पर हुई लिस्टिंग

512GB मेमोरी वाले कार्ड औसतन महंगा
अपना 512GB मेमोरी वाला माइक्रो एसडी कार्ड इससे पहले कंपनी ने लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 200 डॉलर (करीब 14000 रुपए) थी. इस हिसाब से ये औसतन महंगा है. बता दें कि 1TB मेमोरी वाले माइक्रो एसडी कार्ड को कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट के दौरान इसी साल फरवरी में हुए पेश किया था.

Vodafone-Idea और Airtel को हुआ नुकसान, Jio ने जोड़े इतने यूजर

1TB माइक्रो एसडी कार्ड का स्पेसिफिकेशन
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्ड कैमरा में यूज इस कार्ड को किया जाता है तब इसकी राइटिंग स्पीड 90 MB/s होगी. वहीं, 160 MB/s स्पीड से डेटा को रीड कर पाएंगे. यानी वीडियो की रिकॉर्डिंग आसानी से कैमरा से यूजर 4K कर पाएंगे.

Reliance के इस कदम से Amazon और Flipkart को बिज़नेस में हो सकता है नुकसान

आज बाजार में Hyundai Venue SUV होगी प्रदर्शित, ये है स्पेसिफिकेशन

कैसे मिलेगा ऑनलाइन मोबाइल गेम्स खेलने का रोमांचक, जानिए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -