स्मार्टफोन के लिए फेमस कम्पनी सैमसंग ने उत्तर प्रदेश के बाजार में अपने एयर कंडीशनर और रेफ्रीजरेटर को जारी कर दिया है. सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष राजीव भूटानी ने इस बात की घोषणा की है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि अभी गर्म तापमान में यह एयर कंडीशनर अच्छी ठंडक देगा. इस एयर कंडीशनर में अच्छे आठ पोल वाले मोटर का इस्तेमाल किया गया है.
Buy Samsung 2 Ton 2 Star Split AC Morning Glory Violet From Flipkart
इस एयर कंडीशनर से आपकी बिजली की खपत भी कम होगी. यह दुसरे AC की तुलना में ज्यादा अच्छे से ठंडा करता है. कम्पनी के उपाध्यक्ष ने यह भी कहा है कि एयर कंडीशन को 49 नए मॉडल में जारी किया गया है. इन एयर कंडीशन की कीमत 30 हजार 800 से शुरू होकर 67 हजार रुपये तक हो सकती है.
Buy Kenstar KSM55.WN1 Split AC (1.5 Ton, 5 Star Rating, White) From Amazon
कम्पनी ने एयर कंडीशन के साथ रेफ्रीजरेटर भी बाजार में पेश किये है. कम्पनी ने अपने इन रेफ्रीजरेटर की कीमत 45 हजार से शुरू होकर 82 हजार 500 रुपये तक बताई है.