फ्रंट फ्लैश और बेहतरीन खूबियों के साथ सैमसंग ने लॉन्च किए galaxy J5 और J7
फ्रंट फ्लैश और बेहतरीन खूबियों के साथ सैमसंग ने लॉन्च किए galaxy J5 और J7
Share:

दिल्ली: सैमसंग इंडिया ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स गैलेक्सी J5 और J7 लॉन्च किए है लॉन्चिंग इवेंट नई दिल्ली में आयोजित किया गया. इस मौके पर सैमसंग मोबाइल इंडिया के डायरेक्टर मनु शर्मा ने दोनों फोन को इंट्रोड्यूज किया. कंपनी के अनुसार गैलेक्सी J5 की कीमत 11,999 रुपए और J7 की कीमत 14,999 रुपए की तय की गई है यूजर्स इन दोनों स्मार्टफोन्स की प्री बुकिंग आज शाम 4 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर कर सकेंगे. इन फोन की खास बात ये है कि दोनों स्मार्टफोन्स में फ्रंट कैमरा के साथ फ्लैश दिया गया है.

सैमसंग गैलेक्सी J5 के फीचर्स

* सैमसंग गैलेक्सी J5 में 5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है. इसके साथ ही इसमें HD रेजोल्यूशन (1280*720 पिक्सल का रेजोल्यूशन) दिया गया है.

* J5 में नेक्स्ट जेन 64 बिट प्रोसेसर दिया गया है. इसमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है. 

* इसके अलावा, इस फोन में 1.5 GB रैम दी गई है.

* गैलेक्सी J5 में 13 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इस फोन में सेल्फी कैमरा के साथ LED फ्लैश भी दिया है.

* कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3G, ब्लूटूथ, Wi-Fi, NFC माइक्रो USB जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

* 16GB इंटरनल मेमोरी के साथ इस फोन में 128GB तक कार्ड की मदद से मेमोरी बढ़ाने की सुविधा दी गई है.

* इस फोन में 2600 mAh बैटरी दी गई है जो 342 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है.

सैमसंग गैलेक्सी J7 के फीचर्स 

* सैमसंग गैलेक्सी J7 में 5.5 इंच की TFT स्क्रीन की गई है. इसमें भी सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा, HD रेजोल्यूशन (1280*720 पिक्सल का रेजोल्यूशन) दिया गया है.

* गैलेक्सी J7 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 (1.4 GHz क्वाड-कोर + 1 GHz क्वाड-कोर) प्रोसेसर दिया गया है।* इस फोन में कंपनी ने LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है. इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में सेल्फी कैमरा के साथ भी LED फ्लैश दिया गया है.

* कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में J7 Wi-Fi 802.11 b/g/n, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, A-GPS, NFC, FM रेडियो दिया गया है.

* मेमोरी की बात की जाए तो यह फोन में 16 GB इंटरनल मेमोरी डिगे है है जिसे मेमोरी माइक्रो SD कार्ड से 164 GB तक बढ़ा सकते है.

* इस फोन में 3000 mAh बैटरी दी गई है जो 354 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -