सैमसंग कम्पनी ने अपना Galaxy Tab A 10.1 (2016) लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने अपने इस टैब को नीदरलैंड वेबसाइट पर भी लिस्ट किया है. इसकी कीमत 22,000 रुपए बताई गई है. इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसका एक वैरिएंट वाईफाई है और दूसरा वैरिएंट LTE है. इसके LTE वैरिएंट में 4G नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है.
Buy Samsung Galaxy J7 From Flipkart
Galaxy Tab A 10.1 (2016) के फीचर इस तरह है इसमें 10.1 इंच की डब्ल्यूयूएक्सजीए डिस्प्ले, 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर, 2GB रैम, 16GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है जिसकी मदद से इसकी इनबिल्ट स्टोरेज को 200GB तक बढ़ा सकते है.
Buy Samsung Galaxy J7 SM-J700F (Gold) From Amazon
इसके कैमरे की बात करे तो इसमें 8MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 7300mAh की बैटरी दी गई है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो USB दिया गया है.