ये है सैमसंग के हालिया धाँसू टैबलेट, जानिए कब से शुरू होगी सेल
ये है सैमसंग के हालिया धाँसू टैबलेट, जानिए कब से शुरू होगी सेल
Share:

दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung ने अपने दो नए एंड्रॉयड टैबलेट Samsung Galaxy Tab A 10.1 और Galaxy Tab S5e को हाला ही में बाजार में पेश किया है. सैमसंग गैलेक्सी टैब एस5ई सबसे पतला टैबलेट है और इसमें आपको स्लीक मैटेलिक बॉडी दी जा रही है. जबकि Galaxy Tab S5e एमोलेड डिस्प्ले, एलटीई कनेक्टिविटी और इंटीग्रेटेड DeX से लैस बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, यह 2019 की दूसरी तिमाही सेबिक्री के लिए उपलब्ध होगा. जबकि Samsung Galaxy Tab A 10.1 को अभी फिलहाल जर्मन मार्केट में ही उतारा गया है. इसकी अन्य देशों में आने की जानकारी सामने नहीं आई है. 

Samsung Galaxy Tab S5e की कीमत और वेरिएंट...

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस5ई के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- जिसमे एक 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगा. बताया जा रहा है कि वाई-फाई मॉडल को 2019 की दूसरी तिमाही में उपलब्ध कराया जाना है और इसका एलटीई वर्जन भी जल्द ही आएगा. बताया जा रहा है कि Samsung Galaxy Tab S5e के वाई-फाई मॉडल की शुरुआती कीमत 399.99 डॉलर (लगभग 28,500 रुपये) तय की है और इसके एलटीई वर्जन की शुरुआती कीमत 479 यूरो (लगभग 38,600 रुपये) रखी है. 

Samsung Galaxy Tab S5e के स्पेसिफिकेशन...

इसके स्पेसिफिकेशन की बात के जाए तो 10.5 इंच की WQXGA (2560x1600 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले इसमें दी है और इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरज मिलेगी. 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. पावर के लिए कंपनी ने इसमें 7,040 एमएएच की बैटरी दी जा रही है. 
 
Samsung Galaxy Tab A 10.1 की कीमत और वेरिएंट....

वाई-फाई और एलटीई मॉडल में यह आपको मिलेगा. इसके वाई-फाई मॉडल की कीमत 210 यूरो (लगभग 17,000 रुपये) और एलटीई वेरिएंट की कीमत 270 यूरो ( लगभग 22,000 रुपये) तय की है. जर्मनी में यह टैबलेट 5 अप्रैल 2019 से मिलना शुरू हो जाएगा. 
 
Samsung Galaxy Tab A 10.1 के स्पेसिफिकेशन...

इसमें 10 इंच का (1920x1200 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है. जबकि एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरज इसमें है. वहीं पवार के लिए आपको इसमें 6,150 एमएएच की बैटरी मिलेगी. कैमरे की बात की जाए तो सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें दिया जा रहा है. 

MWC 2019 : Nokia 9 PureView के साथ ही पेश हुए Nokia 3.2 और Nokia 4.2, जानिए खासियत

MWC 2019 : स्तब्ध हुई दुनिया, नोकिया ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 5 रियर कैमरे वाला फ़ोन

MWC 2019 : अब दुनिया ने देखा Huawei का मुड़ने वाला स्मार्टफोन, कीमत 2 लाख रु से अधिक

Oppo F11 Pro की जानकारी ऑनलाइन लीक, 5 मार्च को होगा लॉन्च

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -