6 मार्च को भारत आएगा Galaxy S10, जानिए कीमत और फीचर्स
6 मार्च को भारत आएगा Galaxy S10, जानिए कीमत और फीचर्स
Share:

दक्षिणी कोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Samsung ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान अपने गैलेक्सी सीरीज के नए एस 10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया हैं. अब जल्द ही यह फोन भरत में भी पेश किया जाना है. आपको बता दें कि कंपनी इसे भारत में 6 मार्च को ला रही है. वहीं Samsung ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से पहले इस फोन के साथ ही अन्य तेन फोन को 20 फरवरी को ही पेश कर दिया था. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले सप्ताह, 'सैमसंग इंडिया' ने गैलेक्सी 'एस10' स्मार्टफोन्स की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी थी.

जानिए इस आगामी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में....

डिस्प्ले- 6.1 इंच 
रेजॉलूशन- 1440 x 3040 pixels 
रैम- 6GB/8GB 
इंटरनल स्टोरेज- 128 जीबी/512 जीबी/1TB 
रीयर कैमरा- 12MP + 12MP + 16MP 
सेल्फी कैमरा- 10MP 
बैटरी- 3,100mAh 
प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 855 
एंड्रॉइड- 9 पाई

कीमत...

-अब बात करें कीमत के बारे में तो कंपनी के अनुसार कीमत 55,900 रुपये से शुरू होती है. 1TB वाले गैलेक्सी 'एस10प्लस' स्मार्टफोन की कीमत 1,17,900 रुपये, 512 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट की कीमतें 91,900 रुपये और 73,900 रुपये तय हुई हैं. 
-इसे प्रिज्म व्हाइट रंग के 512 जीबी वेरिएंट के साथ आप कीमत 84,900 रुपये में खरीद सकते है. फोन के प्रिज्म ब्लैक, प्रिज्म व्हाइट और प्रिज्म ब्ल्यू रंगों के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 66,900 रुपये तय हुई है. 
-गैलेक्सी 'एस10ई' 55,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है, जो 128 जीबी वेरिएंट में प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म व्हाइट रंगों में मिलेगा. 
- बताया जा रहा है कि नए गैलेक्सी एस लाइन में सिनेमैटिक इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले, प्रो-ग्रेड कैमरा, वायरलेस पॉवरशेयर और इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर (सिर्फ गैलेक्सी एस10प्लस और एस10 में) की सुविधाएं दी जा रही है. 

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में 177 पद खाली, इस पद के लिए करें आवेदन

यह है BSNL का सबसे किफायती प्लान, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Realme ने इस हद तक घटा दी realme 2 pro की कीमत, जानिए नए दाम और खूबियां

हिंदुस्तान में शाओमी का धमाका, 10 हजार से कम में Redmi note 7 और note 7 प्रो लॉन्च

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -