Samsung Galaxy A20s की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नए दाम
Samsung Galaxy A20s की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नए दाम
Share:

भारत में Samsung Galaxy A20s की कीमत को कम कर दिया गया है. लॉन्च के वक्त इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये थी. वहीं, इसके हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये थी. अब यूज़र्स इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीद सकते है. वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

नई कीमत के साथ यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung.com पर लिस्टेड है. आपको बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर भी यह फोन नई कीमत में लिस्टेड है. इससे पहले भी कंपनी ने Galaxy A50, Galaxy A50s और Galaxy M30s की कीमत को भी कम किया गया था.

Samsung Galaxy A20s के फीचर्स
इसमें 6.5 इंच का HD+ Infinity-V डिस्प्ले मौजूद है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1560 पिक्सल है. वहीं, आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस है. फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. इसका पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 लेंस है. वहीं, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस सेंसर है. तीसरा 5 मेगापिक्सल का tertiary सेंसर है. फ्रंट कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

25 फीसदी तक महंगे हो सकते है प्लान, फोन पर बात करना हुआ मुश्किल

विंडोज 7 को फ्री में Windows 10 में कर सकते है अपग्रेड, यहाँ है पूरी प्रोसेस

Huawei Nova 7i हुआ लॉन्च, मिलेगी 4200 एमएएच की बैटरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -