इस राज्य में टैक्स फ्री हुई 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म, CM ने किया बड़ा ऐलान
इस राज्य में टैक्स फ्री हुई 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म, CM ने किया बड़ा ऐलान
Share:

लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को राज्य में करमुक्त घोषित कर दिया है। योगी मंत्रिमंडल के लिए बृहस्पतिवार को फिल्म की 'स्पेशल स्क्रीनिंग' रखी गई थी। इसके तुरंत बाद स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म को करमुक्त करने का ऐलान किया। 

वही फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार पृथ्वीराज के किरदार में है। इससे पहले योगी सरकार ने कश्मीरी पंडितों के पीड़ी को दर्शाने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को भी करमुक्त किया था। डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। उन्होंने कहा ''पृथ्वीराज एक ऐसे योद्धा की कहानी है, जिन्होंने अफगानस्तिान से लेकर दिल्ली तक जमीन के प्रत्येक इंच टुकड़े के लिए लड़ाई लड़ी है। मैं दिल से बोलता हूं कि चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने अपनी फिल्म के माध्यम से पृथ्वीराज को पुनर्जीवित किया है। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर ने भी अपनी भूमिकाओं को बखूबी निभाया है तथा उन्होंने अपने-अपने किरदारों में जान फूंक दी है।''

वही इससे पहले बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने भी फिल्म देखी तथा इसकी खूब प्रशंसा की। इसकी कहानी की तारीफ करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि, 'मर्यादा की चौखट के अंदर महिला की स्वतंत्रता क्या हो सकती है, सम्मान क्या हो सकता है, समान अधिकार क्या हो सकता है, इसकी सांस्कृतिक ऊंचाइयों का चित्रण करने के लिए मैं आपको बहुत साधुवाद देता हूं।'

SBI ने भारतीय अर्थव्यवस्था 2022 की विकास दर को किया संशोधित

भारत और इजराइल के रक्षामंत्री की बैठक, हो सकते है बड़े एलान

खतरे में 'अनुपमा' की बादशाहत, टीवी पर जल्द दस्तक देने जा रहा है ये शो

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -