ब्लास्ट के आरोपी असीमानंद को जमानत
ब्लास्ट के आरोपी असीमानंद को जमानत
Share:

नई दिल्ली : शुक्रवार को न्यायालय ने समझौता ब्लास्ट के प्रमुख आरोपी असीमानंद को जमानत दे दी गई है। बीते दिनों से वे जमानत के लिये प्रयासों में जुटे हुये थे लेकिन जमानत अर्जी शुक्रवार को ही मंजूर हो सकी। असीमानंद पर समझौता एक्सप्रेस में धमाका करने का आरोप है। पंचकुला की विशेष एनआईए कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई। कोर्ट ने उनसे जमानत के लिये के लिये एक लाख का मुचलका भरवाया है।

समझौता ब्लास्ट में भले ही उन्हें जमानत मिल गई हो, लेकिन इसके बाद भी अभी वे जेल में ही बंद रहेंगे। असीमानंद पर जयपुर और अजमेर धमाके मामले भी आरोप लगा हुआ है। बताया गया है कि शुक्रवार को ही असीमानंद के अलावा मामले के अन्य आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया गया था। इसके अलवा तीन गवाहों के भी बयान कोर्ट ने दर्ज किये है।

अपने बयान दर्ज कराने वालों में शिवनारायण पटेल, जगदीश पटेल और कमल चैहान के नाम शामिल है। समझौता ब्लास्ट के मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को मुकर्रर की गई है। उल्लेखनीय है कि समझौता एक्सप्रेस में धमाके की घटना में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

संकट में शहाबुद्दीन,जमानत रद्द करने हेतु याचिका दायर

अरूणाचल प्रदेश कांग्रेस का सुपड़ा साफ, मुख्यमंत्री और 43 PPA में शामिल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -