लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नोएडा में फलों को नाली के पानी से धोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नज़र आ रहे फल विक्रेता का नाम समीर है। वह मूल रूप से बरेली का निवासी है। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सोमवार (5 जून 2023) को आरोपित समीर को अरेस्ट कर लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
@bisrakh @tejpalnagarMLA @WestGreno Man washing Nariyal by Sewer's shit water at Shri Radha Sky Garden, Greater Noida West. creating a reason for infection to many @SG_SkyGarden pic.twitter.com/jcXSHzB60o
— pankaj dwivedi (@pankaj_dreams) June 5, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 25 सेकेंड का है। इसे @pankaj_dreams नाम के हैंडल से 5 जून को साझा किया गया था। कुछ लोग दूर खड़े होकर इस घटना का वीडियो बना रहे हैं। वीडियो बनाने वाले लोग ‘मुल्ला ही है’ और ‘नाली का पानी निकाल रहा है’ जैसी बातें करते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो के अनुसार, यह जगह श्री राधा कृष्ण स्काई गार्डन बताई जा रही है। यह इलाका ग्रेटर नोएडा के बिसरख थानाक्षेत्र में आता है। वीडियो साझा करने वाले पंकज द्विवेदी ने इसे संक्रमण फैलानी वाली हरकत करार दिया है।
नोएडा पुलिस ने इस वीडियो के नीचे आरोपित के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी है। इसके साथ ही हिरासत में समीर की तस्वीर शेयर करने के साथ पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मामले में बिसरख पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। SHO बिसरख इंस्पेक्टर अनिल राजपूत ने बताया है कि 28 वर्षीय समीर के पिता का नाम यामीन है। समीर मूल रूप से बरेली के शीशगढ़ थानाक्षेत्र के गाँव तिगड़ी का निवासी है। फ़िलहाल वह राधा स्काई गार्डन के पास बनी झुग्गियों में रहता है। समीर पर IPC की धारा 270 (जानबूझ कर ऐसा कार्य करना जिस से आम जनमानस में संक्रमण या रोग फैलने का खतरा हो) और 504 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे अरेस्ट क्र लिया गया है।
पूजा के लिए गंगाजल लाने गया लड़का नदी में डूबा, परिवार में मातम
ममता, खड़गे, जयराम रमेश..! आखिर ओडिशा ट्रेन हादसे की CBI जांच का विरोध क्यों कर रहे विपक्षी नेता ?