अदालत में समीर वानखेड़े ने जमा कराए जाति और जन्म प्रमाण पत्र, कहा- 'मुझे दाऊद न कहें'
अदालत में समीर वानखेड़े ने जमा कराए जाति और जन्म प्रमाण पत्र, कहा- 'मुझे दाऊद न कहें'
Share:

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नाम, जाति और धर्म संबंधित मामले में बीते गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को दस्तावेज सौंपे जा चुके हैं। आप सभी को बता दें कि समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े की तरफ से महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के खिलाफ दायर 1।2 करोड़ के मानहानि केस के तहत ये दस्तावेज कोर्ट के सामने पेश किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के स्कूल का लीविंग सर्टिफिकेट अदालत के सामने पेश किया है, जिसमें उनके पिता का नाम ज्ञानदेव दाऊद वानखेड़े है और उनका धर्म मुस्लिम दर्ज है।

बीते कल नवाब मलिक ने यह आरोप लगाया है कि वानखेड़े ने यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद कोटा के तहत नौकरी पाने के लिए नकली जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया, उन्होंने खुद को अनुसूचित जाति वर्ग का हिंदू बताया है। बीते गुरुवार को ही नवाब मलिक ने अपने वकील अतुल दामले और कुणाल दामले के जरिए जस्टिस माधव जामदार की बेंच को तीन दस्तावेज सौंपे।

इनमें बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के जन स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समीर वानखेड़े के पिता के नाम परिवर्तन से संबंधित घोषणा की एक प्रति के साथ एक पत्र शामिल है। केवल यही नहीं बल्कि इसी के साथ ही सेंट जोसेफ हाई स्कूल और सेंट पॉल हाई स्कूल द्वारा जारी समीर वानखेड़े का स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र और सेंट जोसेफ हाई स्कूल का प्रवेश फॉर्म भी है। इसी मामले की सुनवाई के दौरान ज्ञानदेव वानखेड़े के वकील ने कहा- '13 नवंबर तारीख के बाद मलिक ने बीएमसी से समीर वानखेड़े के बर्थ सर्टिफिकेट के बारे में RTI से जानकारी मांगी यानी ट्वीट करने के कई दिन बाद उन्होंने जानकारी मांगी। बिना पुख्ता जानकारी हासिल किए बगैर ट्वीट किया गया। इस आरटीआई में भी यही कहा गया है कि 1993 में समीर के पिता का नाम ज्ञानदेव करेक्ट किया गया है और करेक्ट करने वाले अफसर के बारे में भी लिखा गया है।' इसी के साथ शेख ने यह भी कहा, 'नवाब मलिक को ट्वीट करने से पहले जो करना चाहिए था, वह ट्वीट करने के बाद कर रहे हैं।'

इसी के साथ ही शेख ने न्यायमूर्ति जामदार के समक्ष जोर देकर यह भी कहा कि, 'दस्तावेज बताते हैं कि वानखेड़े के पिता ने समीर वानखेड़े के प्रमाणपत्रों में गलती का एहसास किया था और इस तरह इसे बदल दिया था। मलिक को दाऊद नहीं कहना चाहिए, जिसे ज्ञानदेव ने बहुत पहले ठीक कर दिया था। पिछले चार दिनों से वह किसी तरह चुप हैं।'

VIDEO: नेहा कक्कड़ ने खोला अपनी प्रेग्नेंसी का बड़ा राज!

टीवी की इस अदाकारा ने बाथटब में कराया फोटोशूट, तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

गुरुग्राम: आज 'गुरु पर्व' पर जुमे की नमाज़, क्या मुस्लिमों को जगह देगी गुरूद्वारा कमिटी ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -