'कश्मीर की समस्याएं नेहरू के ही कारण हैं..', राहुल गांधी के आरोप पर पात्रा ने दिया तल्ख़ जवाब
'कश्मीर की समस्याएं नेहरू के ही कारण हैं..', राहुल गांधी के आरोप पर पात्रा ने दिया तल्ख़ जवाब
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर जम्मू-कश्मीर के भाईचारे की भावना को तोड़ने का इल्जाम लगाया है. जिसपर भाजपा के प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने करारा पलटवार किया है. संबित पात्रा ने कहा है कि, ‘राहुल गांधी ने एक बार फिर से कश्मीर को लेकर गलत तथ्य पेश किया है.'

पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने धार्मिक तुष्टिकरण की बात कही. राहुल गांधी ने खुद को कश्मीर पंडित बताया और वहां की समस्या पर दुःख जताया. कश्मीर में जो भी समस्या है वह नेहरू की वजह से ही है. वहां की समस्या आपके तुष्टीकरण के चलते बनी रही.’ पात्रा ने आगे कहा कि, ‘धारा 370 को हटाने के लिये जब अमित शाह खड़े हुए, तो सोनिया गांधी के इशारे पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि, यह बाइलेटरल है और इसके लिए क्या पाकिस्तान से पूछा गया. आज कश्मीर में भेदभाव समाप्त हो रहा है और विकास के पथ पर देश बढ़ रहा है.’ पात्रा ने आगे कहा कि, ‘मां वैष्णव देवी के स्थान को हम पिंडिया कहते हैं और राहुल गांधी इसे सिम्बल कह रहे हैं. वह हमारी भावना को ठेस पहुंचा रहे हैं. मोदी जी के आने के बाद मां की शक्ति कम होने की बात कह रहे हैं.'

पात्रा ने कहा कि, राहुल गांधी GST की तुलना लक्ष्मी मां से क्यों कर रहे हैं, आप पहले गब्बर सिंह से इसकी तुलना करते हैं. किसान ने मां के सामने कहा कि किसानों को लाभ हो रहा है. मोदी जी के आने के बाद मां भारती की ताकत बढ़ी है. शिव जी, वाहे गुरु का हाथ, कांग्रेस का हाथ कहना उनकी अपरिपक्वता को प्रदर्शित करता है. जबकि दिग्विजय सिंह पाकिस्तान के प्रवक्ता के रूप में ही बोलते हैं.’

'कृष्ण जन्मभूमि' के 10 km का दायरा तीर्थस्थल घोषित, मथुरा को लेकर CM योगी ने किया बड़ा ऐलान

जेपी नड्डा बोले- भाजपा ने 6.8 लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार किए, तीसरी लहर में करेंगे मदद

मुस्लिमों को साधने की कोशिश में कांग्रेस, गौ-हत्या में मामलों में बरी हुए मुसलामानों को देगी मुआवज़ा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -