अगर याकूब मेमन को फांसी नहीं होती, तो अखिलेश उन्हें भी उम्मीदवार बना देते- पात्रा का सपा पर तंज
अगर याकूब मेमन को फांसी नहीं होती, तो अखिलेश उन्हें भी उम्मीदवार बना देते- पात्रा का सपा पर तंज
Share:

नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानने का इल्जाम लगाते हुए इसे उनके जिन्ना संबंधी बयान से जोड़ा। पात्रा ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए दावा किया कि सपा के नेता अखिलेश यादव ने एक अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा कि वह पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानते। उन्होंने कहा कि भाजपा वोटों की राजनीति के लिए पाकिस्तान को हमारा दुश्मन बताती है।

संबित पात्रा ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम इसलिए नहीं घोषित कर रहे हैं क्योंकि वह नाहिद हसन जैसे लोगों को टिकट दे रहे हैं। यदि मुंबई बम धमाकों के आरोपी याकूब मेमन को फांसी नहीं हुई होती तो अखिलेश याकूब को भी प्रत्याशी बना देते और कसाब को स्टार प्रचार के रूप में उतार देते। इन्होंने आतंकवादियों को छुड़वाने के लिए पूरी प्रक्रिया की थी।

संबित पात्रा ने कहा कि अखिलेश जी को तत्काल इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। मैं अखिलेश जी से पूछना चाहता हूं कि कश्मीर के जिन भाई बहनों को पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकी मार देते हैं, क्या वे भारतीय नहीं हैं? पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन्ना से जो करे प्यार, वो पाकिस्तान से कैसे करे इनकार। जिन्ना का नाम लेकर उतरे थे और आज वो पाकिस्तान पर पहुंच गए। 

मुरलीधरन ने जगन रेड्डी सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया

'.. तो देश में शिवसेना का प्रधानमंत्री होता..', संजय राउत ने भाजपा को याद दिलाई 'बाबरी'

NCP सांसद अमोल कोल्हे ने फिल्म में निभाई 'गोडसे' की भूमिका, मचा बवाल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -