भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा पर कांग्रेस नेता द्वारा मानहानि का दावा

लखनऊ : लखनऊ कैंट की विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी द्वारा भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा पर एसीजेएम (तृतीय) की अदालत में मामला दर्ज़ करवाया गया है. दरअसल पिछले दिनों एक राष्ट्रिय चैनल को दिए इंटरव्यू में भाजपा प्रवक्ता द्वारा रीता को हिन्दू विरोधी करार दिया गया था. जिसके बाद कांग्रेस नेता द्वारा सात्रा पर मानहानि का दावा किया है.

दरअसल करीब 3 महीने पूर्व एक नेशनल चैनल पर एक कार्यक्रम के दौरान संबित पात्रा द्वारा विधायक रीता को हिन्दू विरोधी करार दिया गया था. जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा उन पर मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है. उनका कहना है, "मैं हिन्दू और राम भक्त हूं लेकिन साथ ही मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं. और उनका खुलकर विरोध करती हूं जो धर्म के नाम पर नफरत फैलाते हैं." 

घटना के बाद कांग्रेस नेता के पास कई अज्ञात लोगो के फ़ोन कॉल्स आने लगे थे. जिसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस की साइबर सेल में मामला दर्ज़ किया गया.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -