'अल्लाह के वास्ते चुनाव में बंट मत जाना, भाजपा को हराना है..', अखिलेश के सांसद ने मुस्लिमों को दिखाया डर
'अल्लाह के वास्ते चुनाव में बंट मत जाना, भाजपा को हराना है..', अखिलेश के सांसद ने मुस्लिमों को दिखाया डर
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद डॉक्टर सैयद तुफैल हसन (एसटी हसन) अक्सर अपने बयानों की वजह से विवाद को जन्म देते रहते हैं। एक बार फिर उनके बयान से बवाल मचा हुआ है। दरअसल, उन्होंने मुस्लिमों को समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) का डर दिखाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसटी हसन ने कहा कि,'कौम के लिए मैं आपसे इतनी दरख़्वास्त करना चाहता हूँ कि चुनाव आने वाले हैं, अल्लाह के वास्ते इसमें बँट मत जाना। केवल आपका एक ही मकसद होना चाहिए कि भाजपा को हराना है।'

हसन ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) लाने वाली है। अगर यह कानून आता है, तो मुसलमानों के अधिकार छिन जाएँगे। यही नहीं हसन ने तो यहाँ तक कह दिया कि इसके बाद मुस्लिम दूसरी शादी नहीं कर सकेंगे। मुस्लिमों के शैक्षणिक संस्थानों का माइनॉरिटी स्टेटस समाप्त हो जाएगा। इसके बाद मुस्लिम संस्थाओं में 50 फीसद मुस्लिमों के पढ़ने का अधिकार छिन जाएगा। हसन ने कहा कि, 'आप चुनावों में बँटे तो इसके परिणाम घातक होंगे। इसलिए एकजुट होकर भाजपा को हराएँ।'

बता दें कि एसटी हसन ने इससे पहले समान नागरिक संहिता को लेकर बयान देते हुए कहा था कि वे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उस बयान के साथ खड़े हैं, जिसमें बोर्ड ने यूनिफार्म सिविल कोड का विरोध किया है। हसन का कहना था कि हिंदुस्तान का संविधान ये अनुमति नहीं देता। हसन ने कहा कि देश के संविधान ने इस प्रकार की अनुमति दी है कि हर मजहब के मानने वाले अपने हिसाब उसे फॉलो करें, उनके कानून चले, किसी भी कानून में परिवर्तन हो सकता है, किन्तु पर्सनल लॉ किसी के खत्म नहीं किए जा सकते, ये कानून के विरुद्ध है।

आज वाराणसी और चंदौली का दौरा करेंगे सीएम योगी, जानिए क्या है पूरा मामला

सीएम नीतीश पर तेजस्वी का हमला, बोले- नेताओं को रिहा करने की अनिच्छा राजनीति से है प्रेरित...

विपक्षी दल अपने दम पर बीजेपी से नहीं लड़ सकते: दिनेश शर्मा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -