मेरठ की चुनावी रैली में SP-RLD का गठबंधन, जयंत बोले- '2022 में बाबा जी को फ्री कर देंगे'
मेरठ की चुनावी रैली में SP-RLD का गठबंधन, जयंत बोले- '2022 में बाबा जी को फ्री कर देंगे'
Share:

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और आरएलडी (Rashtriya Lok Dal) गठबंधन की पहली चुनावी रैली का शुभारंभ आज मेरठ के दबथुवा से हो चुका है। आप सभी को बता दें कि आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) और आरएलडी (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह (jayant chaudhary) हेलीकॉप्टर से एक साथ दबथुवा पहुंचे। यहाँ जनसभा को संबाेधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा, 'सरकार बनेगी तो सबसे पहले मेरठ में किसानों के लिए एक स्मारक हम बनाएंगे। जिससे शहीद किसानों की कुर्बानी याद रखी जाए।'

इस दौरान जयंत ने यह भी कहा कि, 'योगी औरंगजेब पर बात शुरू करते हैं और अंत में पलायन पर आ जाते हैं। पेपर दिला नहीं पाते। मजबूर होकर नौजवान दूसरे प्रदेश जाकर नौकरी ढूंढते हैं, योगी जी को ये पलायन नहीं दिखता। बाबा जी को गु्स्सा भी बहुत आता है। कभी मु्स्कराते नहीं हैं। 2022 में बाबा जी को इतना फ्री कर देंगे कि गोरखपुर में बछड़ों के साथ खेलें।' इस दौरान आगे जयंत ने कहा, 'आज कल राजनीति में एक शब्द का प्रयोग बहुत होता है फायरब्रांड नेता… लेकिन ये फायरब्रांड नहीं हैं। एक साल किसानों का अपमान हुआ लेकिन बीजेपी के किसी भी नेता की एक शब्द भी बोलने की हिम्मत नहीं हुई। ये फायरब्रांड कैसे हुए। उन्होंने कहा कि किसानों के मामले में बीजेपी को दाढ़ी भी मुंडवानी पड़ी, नाक भी कटवानी पड़ी।'

आप सभी को बता दें कि आज जयंत चौधरी और अखिलेश यादव का हेलिकॉप्टर 1 बजकर 19 मिनट पर दबथुवा पहुंचा। यहां से पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों का स्वागत किया गया और उसके बाद साथ में दोनों नेता रैली स्थल के लिए रवाना हुए। यह पहली बार हो रहा है जब दोनों नेता एक साथ एक मंच पर किसी रैली के लिए पहुंचे और एक साथ मंच पर संबोधन दिया।

भोपाल: लॉक कार में मिला डॉक्टर का शव, हाथ में लगी थी सुई

शॉपिंग करती हुई नज़र आई Olivia Wilde, फोटोज वायरल

फैंस के लिए बुरी खबर, जल्द बंद होने वाला है ये शो!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -