यूपी चुनाव: एक्शन मोड में सपा, जारी की 56 उम्मीदवारों की नई सूची.. देखें पूरी लिस्ट
यूपी चुनाव: एक्शन मोड में सपा, जारी की 56 उम्मीदवारों की नई सूची.. देखें पूरी लिस्ट
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है. सपा ने इस सूची में 56 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने लखीमपुर खीरी के धौरहरा से वरुण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. इस विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कुछ नेताओं ने भी सपा का दामन थाम लिया था, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लग रही थी.

 

मगर समाजवादी पार्टी ने वरुण चौधरी को टिकट दिया है. उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले समाजवादी पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की थी. आज सपा ने 56 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. फैजाबाद के गोसाईगंज से अभय सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.  बता दें कि यूपी में फरवरी और मार्च में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, जिसके नतीजे 10 मार्च को जारी किए जाएंगे. चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी जान लगा दी है.

पार्टी लगातार प्रत्याशियों का ऐलान कर रही है. इससे पहले जारी की गई सूची में सपा ने कैराना विधानसभा सीट से नाहिद हसन को टिकट दिया था, जिसके बाद भाजपा नेताओं ने आपत्ति जाहिर की थी. दरअसल नाहिद को गैंगस्टर एक्ट में अरेस्ट किया गया है, वहीं सपा द्वारा नाहिद को टिकट देने पर भाजपा नेताओं ने सपा को गुंडों की पार्टी तक कह दिया था.

टीपू सुल्तान के नाम पर छिड़ा विवाद! BJP के विरोध पर बोले संजय राउत- ये सब इतिहासचार्य इतिहास बदलेंगे?

'मुझे फॉलोवर नहीं मिल रहे..', राहुल के आरोप पर भाजपा बोली- अब EC को लिख दो कि वोट नहीं मिल रहे

'मेरे फॉलोवर्स घटा दिए..', राहुल गांधी के आरोपों पर ट्विटर ने कहा- कंपनी की नीतियों पर नज़र डालें..

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -