2.50 लाख रु तक में बेचता है कॉस्ट्यूम, इस खतरनाक अंदाज में तैयार होता है शख्स
2.50 लाख रु तक में बेचता है कॉस्ट्यूम, इस खतरनाक अंदाज में तैयार होता है शख्स
Share:

एक निजी कंपनी के मैनेजर हर वीकेंड पर एक एलियन प्रीडेटर का कॉस्ट्यूम पहनकर सड़कों पर निकलते हैं, जिस कारण अब उन्हें मुकदहन का प्रीडेटर भी कहा जाने लगा है. पिछले साल यह शख्स प्रीडेटर के हथियारों के साथ भी घूम रहा था, जिसके चलते पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया था. 

बता दें किशख्स का नाम समाई खम्मोंगकुल है और निजी कंपनी में मैनेजर के तौर पर यह काम करता है. साथ ही बता दें कि हॉलीवुड स्टार अर्नाल्ड श्वार्जनेगर की एक फिल्म प्रीडेटर साल 1987 में आए थी, जिसमें एक विलेन एलियन था और यह एलियन जेल फॉर्म में दिखाई देता था. समाई इसी विलेन जैसे कपड़े डिजाईन करते हैं. बताया जा रहा है कि गत 6 साल से यह शख्स वह कॉस्ट्यूम और उसी थीम के मुताबिक बाइक को डिजाइन करता है और एक कॉस्ट्यूम को तैयार करने में उसे करीब 40 से 50 दिन का समय लगता है. 

बताया जा रहा है कि इसे तैयार करने के लिए वो कपड़े, रबर और स्टील की चीजों का इस्तेमाल करता हैं और कॉस्ट्यूम को बनाने में 1.23 लाख रुपये तक खर्च आता है. थाईलैंड के दक्षिण क्षेत्र मुकदहन में समाई और बाइक के लोग प्रशंसक हैं और वह अब तक चार बाइक इस तरह की तैयार कर चुका है. इस पर समाई का कहना है कि मैं बच्चों का उत्साह बढ़ाना चाहता हूं. लेकिन मैं हमेशा से कमजोर छात्र रहा हूं और मैं बच्चों को कहना चाहता हूं कि हर कोई अपने आप में अनोखा होता है. अतः हर किसी को कुछ अलग करना होता है तभी लोग याद रखते हैं. साथ हे यह शख्स अपना कॉस्ट्यूम 2.50 लाख तक में बेचता है. 

दुकानदार ने चाय देने से किया इंकार, तो भिखारी ने किया कुछ ऐसा कि आँखें रह गई खुली

यहां के लोग नहीं जाते टॉयलेट, बहुत अजीब है कारण

दुल्हन के लिबास में ये पाकिस्तानी धर्म गुरु कर रहा ये काम

नवजात बच्चों के लिए black and white ही होती है दुनिया, जानिए उनके फैक्ट्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -