मोदी के गुरू स्वामी दयानंद को आज दी जाएगी भू-समाधि
मोदी के गुरू स्वामी दयानंद को आज दी जाएगी भू-समाधि
Share:

ऋषिकेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरू स्वामी दयानंद सरस्वती के इहलोक गमन के बाद अब उन्हें समाधि दिए जाने की तैयारी चल रही है। जिसके अंतर्गत संतपरंपरा का पालन करते हुए उन्हें शुक्रवार 8.30 बजे या फिर 10.30 बजे गंगा किनारे भू-समाधि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर राजनीति और फिल्मी दुनिया की हस्तियों के पहुंचने की संभावना बन रही है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, अभिनेता रजनीकांत के साथ सनी देओल भी स्वामी श्री दयानंद सरस्वती जी के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान वे ऋषिकेश की यात्रा भी कर सकते हैं।

स्वामी जी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। आश्रम के ट्रस्टी स्वामी शांतात्मानंद सरस्वती स्वामी जी की भू समाधि की तैयारियों में लगे हैं। इस दौरान यह जानकारी सामने आई है कि स्वामी जी अंतिम समय में मां गंगा के दर्शन करना चाहते थे। उनकी समाधि दयानंद आश्रम परिसर में गंगा नदी वाले स्थान पर निर्मित की जाएगी। स्वामी जी के अंतिम दर्शन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत और राज्यपाल डाॅ. कृष्णकांत पाल भी उनके आश्रम पहुंचे। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -