बॉलीवुड अभिनेता हिट एंड रन केस में सलमान खान को मुंबई के कोर्ट ने दोषी मानते हुए सुबह 11.15 बजे हुई सुनवाई के कोर्ट ने पांच साल सजा का फैसला सुनाया है. इस खबर के बाद सलमान खान का पूरा परिवार बहुत है दुखी है. वही सलमान खान की जन्मस्थली इंदौर में रहने वाले उनके परिजन 5 साल सजा की बात से सदमे में हैं. उनका कहना है कि हम अभी भी सलमान के लिए दुआ कर रहे हैं. वहीं होगा जो अल्लाह को मंजूर होगा और जो होगा वो सबकी बेहतरी के लिए ही होगा.
आपको बतादे की सलमान के ताऊ बटवा मियां और उनका पूरा परिवार इंदौर में ही रहते हैं. सलमान के ताऊ के बड़े बेटे मतीन ने कहा कि हम सब लोग सदमे में हैं और कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमें मीडिया के माध्यम से ही सारी जानकारी प्राप्त हुई है. अभी घर के किसी सदस्य से बात नहीं हो पाई है. शाम तक सलीम चाचा या अरबाज से बात करके सारी जानकारी लेकर कल या परसों मुंबई जाउंगा.