style="text-align: justify;">अपनी आने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग के लिए सलमान खान कश्मीर पहुंचे हुए हैं. कश्मीर में लगभग 45 दिनों तक फिल्म की शूटिंग चलेगी. ये तो सब जानते ही है. पर इस बीच पहलगाम में शूट के दौरान सलमान से जम्मू-कश्मीर टूरिज्म प्रमोशन से संबंधित बात की गई गयी, लेकिन सलमान ने साफ इंकार कर दिया. दरअसल पीडीपी के कुछ नेता ने सलमान से जम्मू-कश्मीर टूरिज्म को प्रमोट करने की बात कही. ये लीडर गुरूवार को सलमान से मिले. लेकिन सलमान ने इससे साफ इंकार कर दिया. सलमान के अनुसार, जब तक उनके 2002 के हिट एंड रन केस की फाइनल सुनवाई नहीं हो जाती, वे कोई भी नया प्रोजेक्ट अपने हाथ में नहीं लेंगे.
फिलहाल सुनवाई की तारीख 6 मई दी गई है. फिलहाल, कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म बजरंगी भाईजान की शूट दो दिनों के लिए रोक दी गई है. क्योंकि सलमान कान में इंफेक्शन की वजह से परेशान हैं. आपको बतादे की हाल ही में हुए तेज बारिश और बाढ़ की वजह से कश्मीर की टूरिज्म को बेहद नुकसान पहुंचा है. लिहाजा, वहां की सरकार ने सोचा कि यदि सलमान खान जम्मू-कश्मीर के टूरिज्म की प्रमोशन कर दें, तो यह इंडस्ट्री के लिए काफी फायदेमंद रहेगा. लेकिन सलमान ने इंकार करते हुए कश्मीर सरकार के अरमानो पर बर्फ हमारा मतलब है की पानी फेर दिया.