बॉलीवुड के दबंग खान इन दिनों अपनी कानूनी मुसीबतों में उलझे हुए है. लेकिन इस बीच अभिनेता सलमान खान ने कश्मीर घाटी में एक गरीब विधवा के परिवार को अपनाया है. सलमान कश्मीर घाटी में अपनी आने वाली फिल्मे बजरंगी भाईजान की शूटिंग कर रहे है. ये फिल्म ईद पर रिलीज होगी. शूटिंग के दौरान अनंतनाग जिले के दूरदराज के गांव में 75 वर्षीय महिला जायना बेगम ने सलमान से मुलाकात की और उसके परिवार की आर्थिक सहायता करने की अपील की. इस महिला ने इससे पहले सलमान को एक खत भी लिखा था और अपने परिवार की समस्याओं का जिक्र किया था.
जायना अपने 40 साल की विधवा बेटी और उसके 4 बच्चों के साथ रहती है. इस खत को पढ़कर सलमान ने इस परिवार से मिलने की इच्छा जाहिर की थी और घाटी में शूटिंग के दौरान समय निकालकर सलमान ने उनसे मुलाकात की. सलमान ने ना सिर्फ इस परिवार की आर्थिक मदद की बल्कि जायना के 18 साल के पौते गौहर अहमद को फिल्म के सेट पर नौकरी भी दे दी. ऐसा करके सलमान ने एक बार फिर अपनी दरियादिली का उदहारण दिया है. वैसे आपको बतादे की कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में है.