इस मशहूर सिंगर ने किया खुलासा- 'सलमान ने मुझे स्टूडियो में घुसने नहीं दिया...'
इस मशहूर सिंगर ने किया खुलासा- 'सलमान ने मुझे स्टूडियो में घुसने नहीं दिया...'
Share:

बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने बॉलीवुड को 'वजह तुम हो' और 'मुझको बरसात बना लो' जैसे और भी कई सुपरहिट गाने दिए हैं. अरमान के फैंस सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मौजूद हैं. हाल ही में अरमान ने एक टीवी शो के दौरान हुए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि कोई भी सिंगिंग रियलिटी शो करियर की गारंटी नहीं देता है.

जी हाँ... अरमान ने अपनी बातचीत में कहा कि, 'नए सिंगर्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि रियलिटी शोज ही सब कुछ नहीं है. लोग शोज जीत जाते हैं उन्हें लगता है कि वो सिंगर बन गए लेकिन आगे चीजें बिल्कुल अलग होती है.' आगे अरमान ने अपने करियर के स्ट्रगल के बारे में भी बात की और कहा कि, 'मैंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी. मुझे पहला ब्रेक सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में मिला था. मैंने इससे पहले एक-दो एलबम में गाना गाया था जिसे सलमान सुन चुके थे. मैं 18 साल का था जब मैंने सलमान से कहा था कि मेरी आवाज आप पर सूट करेगी.'

अरमान ने बताया कि, 'सलमान खान मेरी बात सुनकर हंसने लगे. उन्होंने कहा कि मैं भी अपना वजन कम कर लूंगा तो तुम्हारे जैसा दिखने लगूंगा. सलमान सबकी बहुत मदद करते हैं. सलमान ने मुझे ये भी बताया था कि वजन कैसे कम करना है. मैंने उनसे ही सीखा कि कैसे अपनी पर्सनैलिटी को बदलना है, कैसा दिखना है.' आपकी जानकारी के लिए बता दें फिल्म हीरो का टाइटल ट्रैक 'मैं हूं हीरो तेरा' अरमान ने ही गाया था और फिर इसके बाद सलमान ने खुद भी ये गाना रिकॉर्ड किया था. अरमान ने बताया कि, 'इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान सलमान ने मुझे अपने स्टूडियो के अंदर नहीं आने दिया था. उनका कहना था कि तुम्हारे सामने मैं गा नहीं पाऊंगा और नर्वस हो जाऊंगा. उनको अपने आस-पास कोई भी सिंगर नहीं चाहिए था.'

अनुष्का की हुई ऐसी हालत, हर काम व्हील चेयर पर बैठकर करने को हुईं मजबूर

'दारू वर्गी' सॉन्ग में दिखा इमरान हाशमी का किलर अंदाज़

बेटी के जन्म के एक महीने बाद नेहा धूपिया ने शेयर किया क्यूट वीडियो

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -