सलमान इस रोल के लिए खुद को फिट नहीं मानते

बाॅलीवुड के दबंग यानि सलमान अब एक परफेक्ट मैन हो गए है। वह अपने जिस रोल में खुद को फीट नहीं समझते उसे अब किसी दूसरे एक्टर को चांस दे देते हैं। अब वह खुद एक फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे है। जिसके किरदार में वह खुद को फिट नहीं पाते हैं। इस वजह से उन्होंने इरफान खान को मौका दिया है। सलमान की यह फिल्म है ‘लांयस ऑफ द सी’। 

इस फिल्म को सलमान की कंपनी सलमान खान फिल्म्स और फर्स्ट टेक एंटरटेनमेंट लिमिटेड प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें, लॉयंस ऑफ द सी एक रियल लाइफ से प्रेरित पीरियड फिल्म है, जिसकी कहानी 1914 की है। जिसमें 376 भारतीय कोमागता मारू नाम के जहाज में सवार होकर कनाडा जा रहे थे, मगर रास्ते में एक घटना हो जाती है। खबरों के मुताबिक यह फिल्म ब्रिटिश हुकूमत की नस्लवादी सोच के खिलाफ हिंदुस्तानियों की जंग को हाइलाइट करेगी। 

सलमान इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाना चाहते हैं। इसीलिए फिल्म में लीड रोल के लिए इरफान खान को लिया जा रहा है, जो वेस्ट में एक जाना-पहचाना चेहरा बन चुके हैं। बता दें, लाइफ ऑफ पाई, जुरासिक वर्ल्ड और इंफर्नो जैसी फिल्मों ने इरफान को हाॅलीवुड में खासी पहचान दिलाई है।

बिग बॉस के घर में हुआ कांड, टास्क के दौरान प्रतिभागी घायल

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -