style="text-align: justify;">हॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी विवादित तस्वीरों और अपनी अजीबो गरीब हरकतों को लेकर हमेशा विवादों में घिरी रहती है. ऐसा ही कुछ किया है सलमा हायेक ने. अपनी स्लिम ट्रिम और सेक्सी बॉडी के लिए फेमस हॉलिवुड की मशहूर मेक्सिकन अदाकारा सलमा हायेक ने पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर एक विडियो पोस्ट किया, जिसमें वह एक कीड़े को चबाती नज़र आ रही हैं. उनका कहना है कि अपने डाइट की जरूरत के मुताबिक वह ये इंसेक्ट्स खाती हैं.
इस विडियो में काफी नजदीक से तस्वीर ली गई है, जिसमें यह कीड़ा सलमा की जीभ पर बैठा नज़र आ रहा है और फिर धीरे-धीरे सलमा इसे चबाने लगती हैं. उन्होंने कहा है कि यह इंसेक्ट मेक्सिको, ऑक्ज़ाका में पाया जाता है, जिसे खाया भी जाता है. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं, जब सलमा ऐसा कुछ कह और कर रही हैं. इससे पहले भी एक शो में सलमा यह खुलासा कर चुकी हैं कि खाने में उन्हें टिड्डे (ग्रासहोपर्स) काफी पसंद हैं.