9 दिनों तक बंद किये गए मां बीजासन देवीधाम के पट
9 दिनों तक बंद किये गए मां बीजासन देवीधाम के पट
Share:

सीहोर: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फ़ैल रहा है। इसी बीच आज से चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू हो चूका है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नवरात्रि पर्व पर सीहोर जिले के सलकपुर में स्थित बिजासन देवी धाम में आम लोगों का आना प्रतिबंधित कर दिया गया है। आप सभी को बता दें कि सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता एवं मंदिर समिति द्वारा कहा गया है कि नवरात्रि पर्व पर देवी धाम में देवी आराधना, पूजा-अर्चना एवं यज्ञ आदि सभी धार्मिक अनुष्ठन मंदिर के पुजारी तथा मंदिर समिति द्वारा नियमित संपादित किये जायेंगे।

इसके अलावा यह भी कहा गया है कि सम्पूर्ण नवरात्रि पर्व पर इस नियमित पूजा-अर्चना में आमजन शामिल नहीं हो सकेंगे। इसी के साथ मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से देवी माँ की आराधना एवं पूजा-अर्चना अपने घर पर ही करने की अपील की है। MP के सीहोर जिले के कलेक्टर अजय गुप्ता ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है, 'माँ बीजासन देवीधाम सलकनपुर मंदिर समिति द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मां बीजासन देवीधाम सलकनपुर मंदिर के पट 9 दिनों (13 से 21 अप्रैल 2021 तक) के लिए बंद रहेंगे। #JansamparkMP #Unite2FightCorona #मेरी_सुरक्षा_मेरा_मास्क'

इसी के साथ सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता ने अपने ट्वीट में अपील करते हुए कहा है कि, 'कोरोना संक्रमण से पूरे समाज की सुरक्षा का दायित्व हम सभी का है। सभी लोग घर पर रहकर सभी धार्मिक अनुष्ठान संपादित कर कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें।'

बंगाल चुनाव: EC के फैसले के खिलाफ धरने पर बैठीं ममता, लगाए ये गंभीर आरोप

कोरोना: रेमडेसिविर के एक्सपायर इंजेक्शन पर नया स्टीकर लगाकर बेच रहे मुनाफाखोर

पीएम मोदी ने दी हिन्दू नववर्ष, नवरात्री और बैसाखी की बधाई, जलियांवाला के शहीदों को किया नमन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -