चूक ने कुछ दिनों के लिए सेल्स्मेन को बना दिया मिलियनर
चूक ने कुछ दिनों के लिए सेल्स्मेन को बना दिया मिलियनर
Share:

पटना : एक छोटी सी चूक ने एक मामूली से सेल्समैन को कुछ देर के लिए करोड़पति बना दिया। पटना में एक कंप्यूटर शो रुम में सेल्समैन के तौर पर काम करने वाले रवि कुमार के अकाउंट में अचानक 100 करोड़ रुपए आ जाने से वो कुछ देर के लिए करोड़पति बन गए।

जब कि उनकी सैलरी मात्र 8000 रुपए है। शनिवार को रवि के एसबीआई अकाउंट में मात्र 800 रुपए थे। सोमवार को जब वह पास के एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा तो पैसा नहीं निकला तो उसने बैंक जाकर इसकी शिकायत की तो वहां उसे कहा गया कि अपना पासबुक अपडेट करा लो।

पासबुक अपडेट कराने पर अमाउंट देखकर उसकी आंखे फटी की फटी रह गई। रवि के अकाउंट में 99 करोड़ 99 लाख 98 हजार 303 रुपए थे। इसके बाद रवि ने इसकी जानकारी ब्रांच मैनेजर को दी। तो मैनेजर ने उसे बताया कि ये टेक्नीकल फॉल्ट है और जल्द सही हो जाएगा।

इसके बाद रवि का अकाउंट दो दिनों के लिए फ्रीज कर दिया गया। रवि ने जब इतने रकम के बारे में बैंक अफसरों से बात की तो उन्होंने जानकारी देने से इंकार कर दिया, फिलहाल, उसके अकाउंट में अब उसके कुल 1695 रुपए दिख रहे हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -