नई दिल्ली : देश की राजधानी में ओड-इवन फॉर्मूले को लेकर गाड़ियों का चलन प्रभावित होते हुए देखने को मिला है. गौरतलब है कि इस दौरान एक दिन ओड गाड़ियां और दूसरे दिन इवन गाड़ियों को सड़क पर निकलते हुए देखा गया है. इस बीच कार बाजार से यह खबर सामने आई है कि इस दौरान सेकंड हैंड कारों के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ काफी बढ़ी है.
बताया जा रहा है कि इस योजना से पुरानी कार, सीएनजी कार, सीएनजी किट और वाहनों के कल पुर्जों की बिक्री में इजाफा हुआ है. साथ ही दोपहिया वाहनों की बिक्री पर कुछ खास असर होते हुए नहीं दिखाई दिया है. एक कारोबारी ने जानकारी साझा करते हुए यह बताया है कि ओड-इवन योजना के अंतर्गत ओड डेट पर ओड नंबर की गाड़ी और इवन डेट पर इवन नंबर वाली कार को लेकर लोगो का चयन देखने को मिला है.
जिसके चलते ही उन्होंने इस हिसाब से ही कार खरीदने को तवज्जो दी है. आगे की जानकारी में उन्होंने बताया है कि इस दौरान पुरानी कारों की बिक्री में 20 से 30 फीसदी की मजबूती आई है. बता दे कि इस दौरान पुरानी कारो में 1-1.5 लाख रुपये तक की कीमत की करो की तरफ लोगो का रुख अच्छा रहा है.