कनाडा के टेक्नोलॉजी कंपनी ब्लैकबेर्री ने ऑप्टिमस इंफ़्राकॉम के साथ साझेदारी में पिछले हफ्ते भारत में ब्लैकबैरी किवन स्मार्टफोन को लांच किया. जानकारी की मुताबिक यह BlackBerry KEYone कंपनी का आखरी स्मार्टफोन होगा. इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स कंपनी के द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा. भारत कंपनी ने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में कुछ बदलाव किये है.
यह स्मार्टफोन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा गया. इसके अलावा भारतीय मॉडल में ड्यूल सिम कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद है. इस फ़ोन में यूजर को डिटेक और ब्लैकबैरर्य पासवर्ड कीपर एप्प भी दिया है. इसके अलावा अन्य एप्प जैसे ब्लैकबेरी कैलेंडर,ब्लैकबेरी प्रोडक्टिविटी एज और ब्लैकबेरी वर्कस्पेस आपके लाइफ और और भी आसान बनाने का कार्य करेंगे. इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को 39,990 रूपये की कीमत में खरीद पाएंगे.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
भारत में लांच हुआ karbonn का यह नया 4G स्मार्टफोन कम बजट के साथ
कैसे वेरीफाई करें अपना Twitter Account और क्या फायदे होते है, जानिए
क्या मतलब होता है Twitter ब्लू टिक का ?
कुछ इस तरह उपयोग में ले पाएंगे Paytm का यह नया फीचर