रेसलिंगः इस ओलंपिक पदक विजेता को मिला नोटिस
रेसलिंगः इस ओलंपिक पदक विजेता को मिला नोटिस
Share:

नई दिल्लीः ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उन्हें बिना जानकारी दिए नेशनल कैंप छोड़ने को लेकर दिया है। दरअसल कैंप में भाग ले रही 45 महिला पहलवानों में से 25 पहलवान बिना फेडरेशन को बताए लखनऊ में साई सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान अनुपस्थित रहीं। इन 25 महिला पहलवानों में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर चुकीं ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक (62 किग्रा.), सीमा बिस्ला (50 किग्रा.) और किरण (76 किग्रा.) भी शामिल हैं।

इन तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसका जवाब बुधवार तक देना होगा। इनके अलावा बाकी सभी अनुपस्थित रहीं महिला पहलवानों को अगले आदेश तक कैंप से निकाल दिया गया है। इसके अलावा इन्हें सोमवार को होने वाली चार नॉन ओलिंपिक कैटेगरी के वर्ल्ड चैंपियनशिप ट्रायल्स में भाग लेने से भी रोक दिया गया है।

डब्‍ल्यूएफआई के अनुसार, सहायक सचिव विनोद तोमर ने बताया कि हमने साक्षी, सीमा और किरण से बुधवार तक जवाब मांगा है. कैंप छोड़ने वाली बाकी अन्य महिला पहलवानों को बाहर कर दिया गया है। यदि बाद में जरूरत पड़ी तो उन्हें कैंप में वापस बुला लिया जाएगा. साक्षी मलिक ने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल किया था। सूत्र के मुताबिक, इन तीनों महिला पहलवानों को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा। कैंप में किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं की जाएगी।

रेसलिंग: इस भारतीय ओलिंपिक पदक विजेता खिलाड़ी ने विश्व चैंपियनशिप में किया क्वॉलिफाइ

ट्रायल में प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके एमपी के 'उसेन बोल्‍ट', बताई यह वजह

इस बीजेपी सांसद के बेटे ने शूटिंग में जीते 4 मेडल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -